Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection: फ्लॉप होने के कगार पर कपिल शर्मा की फिल्म, फिर भी इस मूवी का तोड़ दिया रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई

किस किसको प्यार करूं 2 कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection: फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं है. फिल्म की कमाई हर दिन कम होती जा रही है. आइए कपिल शर्मा की मूवी का टोटल कलेक्शन आपको बताते हैं.
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection: कपिल शर्मा की लेटेस्ट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. फिल्म का कलेक्शन कुछ ही दिनों में लाखों पर आ गया है. कहानी दर्शकों को नहीं भा रही और मूवी की कमाई अभी तक 10 करोड़ रुपये ही हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में संघर्ष कर रही है. ये मूवी कॉमेडी किंग की फिल्म’किस किसको प्यार करूं 2’ का सीक्वल है. आइए 7वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने फिल्म फिरंगी के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2‘ की कमाई लगातार हर दिन बॉक्स ऑफिस पर गिरती जा रही है. रोमांटिक कॉमेडी मूवी में कपिल शर्मा के अलावा हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान ने महत्वपूर्ण किरदार में हैं. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन सिर्फ 0.75 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक मूवी ने टोटल कलेक्शन 10.85 करोड़ रुपये की है. भले ही मूवी की कमाई बहुत कम है, लेकिन फिर भी इसने कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. फिरंगी ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत में किया था.
डे वाइड ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का कलेक्शन
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1- 1.85 करोड़ रुपये
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2- 2.5 करोड़ रुपये
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3- 2.9 करोड़ रुपये
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4- 0.9 करोड़ रुपये
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5- 1.1 करोड़ रुपये
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6- 0.85 करोड़ रुपये
- किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7- 0.75 करोड़ रुपये
किस किसको प्यार करूं 2 टोटल कलेक्शन- 10.85 करोड़ रुपये
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




