ePaper

Kaun Banega Crorepati 17 के लिए अमिताभ बच्चन को मिलती है कितनी फीस? कृष्णा अभिषेक के सवाल पर बिग बी ने किया रिएक्ट

20 Oct, 2025 10:47 am
विज्ञापन
Kaun Banega Crorepati 17 Amitabh Bachchan Fees

कौन बनेगा करोड़पति 17 के लिए अमिताभ बच्चन की फीस, फोटो- इंस्टाग्राम

Kaun Banega Crorepati 17 के दिवाली स्पेशल एपिसोड में सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से धमाल मचा दिया. इस बीच कृष्णा ने बिग बी से उनकी फीस के बारे में सवाल किया, जिसपर आइए बताते हैं दिग्गज एक्टर ने क्या किया.

विज्ञापन

Kaun Banega Crorepati 17: सोनी टीवी का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का अपकमिंग दिवाली स्पेशल एपिसोड दर्शकों के लिए मस्ती और हंसी से भरपूर होने वाला है. इस बार मंच पर कॉमेडी के दो दिग्गज सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक नजर आने वाले हैं. दोनों कलाकारों ने अपने अंदाज में महानायक अमिताभ बच्चन को खूब एंटरटेन किया. इस बीच कृष्णा ने बिग बी से उनको शो के लिए मिल रही फीस के बारे में सवाल किया, जिसपर आइए बताते हैं अमिताभ बच्चन ने क्या कुछ किया.

सुनील ग्रोवर बने बिग बी, कराया डांस

चैनल की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में सुनील ग्रोवर बिग बी की ही कॉस्ट्यूम में दिखाई दे रहे हैं. वे एपिसोड की शुरुआत एकग्रैंड वेलकम के साथ करते हैं और खुद अमिताभ बच्चन को उनके मशहूर गानों पर थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. दर्शक सुनील और अमिताभ को साथ में डांस करते देख झूम उठते हैं.

कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछी उनकी फीस

इसके बाद मंच पर आते हैं कॉमेडी के किंग कृष्णा अभिषेक, जो धर्मेंद्र के लुक में नजर आते हैं. वे आते ही मजाक में कहते हैं, “यहां बहुत नकली लोग घूम रहे हैं.” फिर अमिताभ की ओर इशारा करते हुए हंसते हुए कहते हैं, “आप गेटअप में अच्छे लगते हो.”

इतना ही नहीं, वे बिग बी से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, “आपको इसके कितने पैसे मिलते हैं?” कृष्णा के इस मजाकिया सवाल पर अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंस पड़ते हैं और पूरा सेट तालियों की गूंज से भर जाता है.

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 2000 में शुरू हुआ था और अब अपने 17वें सीजन में है. हर साल KBC का दिवाली एपिसोड दर्शकों के लिए खास होता है और इस बार सुनील और कृष्णा की जोड़ी ने इसे और यादगार बना दिया है.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय-अरशद वारसी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा किया 1 महीना, कुल कमाई में जानें पास या फेल

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें