ePaper

इस साउथ की फिल्म ने ‘बागी 4’ के छुड़ाए पसीने, करण जौहर ने सफलता पर कहा- इस ऐतिहासिक मूवी ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्रॉस कर लिया

18 Sep, 2025 10:23 am
विज्ञापन
Karan Johar on success of mirai

मिराई की सफलता पर कऱण जौहर का रिएक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम

Mirai: साउथ की फिल्म मिराई ने देश सहित दुनियाभर में धूम मचा दिया. फिल्म की कमाई तेजी से बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है. जबकि वर्ल्डवाइड इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब फिल्म की सफलता पर करण जौहर ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन

Mirai: फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म मिराई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 6 दिन हो गए. रिलीज के बाद से ही फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 57 करोड़ रुपये अपने खाते में बटोर लिए. तेजा सज्जा स्टारर मूवी दुनियाभर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खासकर नॉर्थ अमेरिका में ये शानदार कमाई कर रही है. मूवी ने दुनियाभर में पांच दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है. मिराई को हिंदी बेल्ट में धर्मा प्रोडक्शंस के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. फिल्म की दमदार सफलता पर करण जौहर ने खुशी जताई है.

मिराई की सफलता पर पूरी टीम को करण जौहर ने बधाई दी

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर तेजा सज्जा के साथ एक सेल्फी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस पल के हीरो के साथ. तेजा सज्जा आपको और शानदार मिराई की पूरी टीम को बधाई. आज इस ऐतिहासिक फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस क्रॉस कर लिया है!!” वहीं, टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 ने 14 दिन में 52.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बागी 4 का मिराई ने बैंड बजा दिया.

Karan johar on success of mirai

मिराई का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Mirai Box Office Collection Day 1: 13 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 2: 15 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 3: 16.6 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 4: 6.4 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 5: 6 करोड़ रुपये

Mirai Box Office Total Collection: 57 करोड़ रुपये

मिराई 12 सितंबर को रिलीज हुई

मिराई 12 सितंबर को देश सहित दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था. कार्तिक गट्टामनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में मनचु मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयाराम ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.

यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood First Review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितने मिले स्टार्स

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें