Kis Kisko Pyaar Karoon 2: सिनेमाघरों में इस दिन फिर लौट रही कपिल शर्मा की फिल्म, फैंस की डिमांड पर मेकर्स ने किया ऐलान

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पहले रिलीज में ‘धुरंधर’ की जबरदस्त लहर के कारण फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब मेकर्स ने फैमिली एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इसे 9 जनवरी को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है.
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: स्टैंडअप कॉमेडी से लेकर बड़े पर्दे तक लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही उन्होंने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटने जा रही है. यह फिल्म 9 जनवरी को दोबारा रिलीज की जाएगी.
पिछले साल भी फिल्म हुई थी रिलीज
दरअसल, कपिल शर्मा की यह फिल्म पिछले साल 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर उम्मीदें अच्छी थी, क्योंकि यह एक हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी है, जिसे हर उम्र के लोग साथ बैठकर देख सकते हैं. हालांकि, उसी समय सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. इसी वजह से ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पाई और इसका असर इसकी कमाई पर साफ दिखा.
दर्शकों की थी मांग
अब मेकर्स ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन ने बताया कि यह फिल्म खास तौर पर परिवार को ध्यान में रखकर बनाई गई है. फिल्म को दर्शकों से प्यार मिला है, लोगों ने इसके ह्यूमर और साफ-सुथरी कॉमेडी की तारीफ की है. सोशल मीडिया और बातचीत में अब भी फिल्म की मांग देखने को मिल रही है. इसी वजह से उन्हें लगा कि इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाने का यह सही समय है. आज के समय में लोग ऐसी फिल्मों को मिस कर रहे हैं, जिन्हें परिवार के साथ बिना झिझक देखा जा सके.
फिल्म ने कमाए थे बस इतने करोड़
पहली रिलीज के समय फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन करीब 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कुछ दिनों में इसका कुल कलेक्शन लगभग 11.9 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया. हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने की वजह से कपिल की टीम को सफाई भी देनी पड़ी थी. टीम का कहना था कि फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स मिलने के कारण इसकी कमाई प्रभावित हुई. बता दें, फिल्म के निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी हैं. इसमें कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




