Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: पास या फेल? अक्षय कुमार-अरशद वारसी कोर्टरूम ड्रामा के तीसरे दिन की कमाई चौंकाने वाली

जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3, फोटो- इंस्टाग्राम
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब इसके तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. जानें पूरी रिपोर्ट.
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों की सफल फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी अपने तीसरे पार्ट के साथ सिनेमाघरों में लौट आई है. इस बार कहानी किसानों की आत्महत्या और जमीन अधिग्रहण जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के खिलाफ वकील का किरदार निभा रहे हैं. दर्शक दोनों कलाकारों की दमदार एक्टिंग और कोर्टरूम ड्रामा को खूब पसंद कर रहे हैं. इस बीच अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई पर नजर डालते हैं.
ओपनिंग और दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ देखने को मिली और मूवी ने लगभग 20 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म के शुरुआती दो दिनों का कलेक्शन 32.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
जॉली एलएलबी 3 के तीसरे दिन की कमाई

जॉली एलएलबी 3 के तीसरे दिन (सुबह 11 बजे तक) की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 1.41 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही कुल कलेक्शन 34.16 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि ये आंकड़े सुबह तक के हैं और शाम तक इसमें बदलाव हो सकता है.
अक्षय कुमार ने फिल्म में ‘जॉली मिश्रा’ के किरदार में वापसी करने पर क्या कहा?
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, “जॉली मिश्रा के रूप में वापसी मेरे लिए एक खास सफर रहा है. यह फिल्म सिर्फ एक किरदार को फिर से निभाने के बारे में नहीं है, बल्कि उसे एक और जॉली के खिलाफ खड़ा करने के बारे में है, जिसे अरशद ने शानदार तरीके से निभाया है. हमारे बीच की ऊर्जा, हास्य और टकराव ने हर सीन को अप्रत्याशित बना दिया है.”
फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों से तुलना
अगर तुलना की जाए तो जॉली एलएलबी (2013) ने ओपनिंग डे पर 3.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।. वहीं जॉली एलएलबी 2 (2017) ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे पार्ट ने अब तक दूसरे भाग का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है, लेकिन दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उम्मीद है कि फिल्म आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




