ePaper

Ikkis X Review: फिल्म रिलीज होते ही धर्मेंद्र को देख भावुक हुए दर्शक, कहानी और अभिनय की हुई जमकर तारीफ

1 Jan, 2026 2:47 pm
विज्ञापन
Ikkis X Review

कहानी और अभिनय की फैंस ने की जमकर तारीफ

Ikkis X Review: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू गई है. 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक और पॉजिटिव रिएक्शंस सामने आ रही हैं.

विज्ञापन

Ikkis X Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है. इस फिल्म में दर्शक पहली बार अगस्त्य नंदा को बड़े पर्दे पर लीड रोल में देख रहे हैं. वहीं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म है, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए है. फिल्म की कहानी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. फिल्म देखने के बाद कई दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी राय खुलकर रखी है. 

फिल्म को मिली दर्शकों से पॉजिटिव रिएक्शंस

कई यूजर्स ने फिल्म को दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया है. एक दर्शक ने लिखा कि ‘इक्कीस’ सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक इमोशनल कहानी है, जो इंसान और इंसानियत की बात करती है. किसी ने कहा कि फिल्म देखकर आंखें नम हो गई, क्योंकि इसमें युद्ध को शांति के नजरिए से दिखाया गया है. कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म उम्मीद से कहीं बेहतर है और नए साल में बॉलीवुड को एक मजबूत शुरुआत देती है. फिल्म की कहानी और सोच को लेकर कई यूजर्स ने लिखा कि लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आई है, जो युद्ध के नाम पर शोर नहीं मचाती, बल्कि संवेदनशीलता के साथ अपनी बात कहती है.

धर्मेंद्र को देख भावुक हुए फैंस

फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा जा रहा है. अगस्त्य नंदा को लेकर कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया है और एक सच्चे सैनिक की भावनाओं को अच्छे से पर्दे पर उतारा है. जयदीप अहलावत की मौजूदगी को भी दर्शकों ने मजबूत बताया है. लेकिन सबसे ज्यादा भावुक पल धर्मेंद्र को लेकर देखने को मिली. कई लोगों ने लिखा कि उम्र और थकान के बावजूद धर्मेंद्र ने अपने किरदार में जान डाल दी है. किसी ने कहा कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कम होते हुए भी असरदार है और हर सीन में उनका अनुभव साफ झलकता है.

ये भी पढ़ें: KBC 17: ‘इक्कीस’ के टीम के सामने धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े बिग बी, कहा- ‘एक सच्चा कलाकार आखिरी सांस तक काम से जुड़ा रहता है’

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें