ePaper

Ikkis: क्या 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस आंधी में फंस गई ‘इक्कीस’? रिलीज डेट टलने पर दिनेश विजान ने बताई पूरी सच्चाई

20 Dec, 2025 11:58 am
विज्ञापन
Dinesh Vijan on Ikkis release date postpone

इक्कीस और धुरंधर, फोटो- इंस्टाग्राम

Ikkis: फिल्म 'इक्कीस' अब अगले साल 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर दिनेश विजान ने बात की. मूवी का हिस्सा अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया हैं. दिग्गद एक्टर धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म होगी.

विज्ञापन

Ikkis: 25 दिसंबर को फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. रिलीज से कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 1 जनवरी 2026 कर दी. श्रीराम राघवन की फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म से अगस्त्य बड़े पर्दे पर अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. मूवी में वह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं. धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म होगी. फिल्म की रिलीज डेट टलने पर ऐसे कयास लगने लगे कि ‘धुरंधर’ की वजह से मेकर्स ने ये कदम उठाया है. अब इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर, मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने रिएक्ट किया है.

दिनेश विजय ने ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट आगे करने पर तोड़ी चुप्पी

दिनेश विजय ने ‘इक्कीस‘ की रिलीज टलने पर पीटीआई से कहा, “मुझे लगता है कि आपको ऐसा फैसला लेना चाहिए जो सबके लिए अच्छा हो और जिससे आपको भी फायदा हो. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे जगह चाहिए. हम खुशकिस्मत हैं कि हमें साल की शुरुआत में सोलो डेट मिल रही है. ऐसा ‘छावा’ और ‘पुष्पा’ के साथ भी हुआ था, हिंदी मीडियम फिल्मों के साथ भी ऐसा हुआ था. यह एक तरह से भीड़भाड़ से बचने के लिए है.”

25 दिसंबर को ये फिल्म हो रही रिलीज

25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हो रही है. अगर इक्कीस रिलीज अभी होती तो फिल्म का क्लैश ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से बॉक्स ऑफिस पर होती. फिलहाल अब ऐसा नहीं है. कार्तिक की फिल्म का ट्रेलर शानदार था और दर्शकों को इसे देखकर मजा भी आया. मूवी के रिलीज में अब सिर्फ पांच दिन रह गए है.

‘इक्कीस’ के बारे में

‘इक्कीस’ की कहानी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की है. मूवी का हिस्सा धर्मेंद्र हैं और ये उनका आखिरी फिल्म है. इस फिल्म का हिस्सा जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी हैं.

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें