ePaper

Ikkis Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘इक्कीस’ का हाल, कमाई में आई उछाल या गिरावट?

3 Jan, 2026 8:33 am
विज्ञापन
Ikkis Box Office Collection Day 3

इक्कीस का तीसरे दिन का कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम

Ikkis Box Office Collection Day 3: लेटेस्ट फिल्म ‘इक्कीस’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है. इस मूवी से अगस्त्य नंदा से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है. तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है.

विज्ञापन

Ikkis Box Office Collection Day 3: श्रीराम राघवन की लेटेस्ट फिल्म ‘इक्कीस’ साल 2026 के शुरुआत में रिलीज हुई. ये एक वॉर ड्रामा है जिसमें अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया हैं. अगस्त्य ने दमदार एक्टिंग की है और ऐसा लग नहीं रहा कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता के रोल में दिखे हैं. फिल्म का हिस्सा विवान शाह और जयदीप अहलावत भी हैं. मूवी ने सिंगल डिजिट में ओपनिंग की थी और अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

‘इक्कीस’ का तीसरे दिन का कलेक्शन

साल 2026 की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म ‘इक्कीस’ है. फिल्म ने धीमी शुरुआत की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये अर्ली नंबर्स है और शाम तक टोटल नंबर्स आ जाएंगे. नेट कलेक्शन मूवी ने 10.51 करोड़ रुपये का किया है.

सिमर भाटिया का पोस्ट

‘इक्कीस’ की एक्ट्रेस सिमर भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम के साथ कुछ तसवीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, मेरे डायरेक्टर श्रीराम राघवन आपके ज़रिए सिनेमा की दुनिया में आना मेरे लिए सम्मान की बात है. आपकी नरमी, सब्र और कहानी कहने के प्यार के लिए धन्यवाद. वह जुनून मैं आगे लेकर जाऊंगी. एग्गी, मैं तुम्हें बहुत पसंद करने लगी हूं. तुम इस फिल्म में सच में कमाल के हो. मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दुनिया तुम्हारे जरिए 2/लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की महानता देखे. इस सफर को साझा महसूस कराने के लिए धन्यवाद कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ. इक्कीस की पूरी टीम को. कैमरे के पीछे वाले लोग, जिन्होंने फिल्म की दुनिया को आकार दिया, टेक्नीशियन, वे लोग जिन्होंने तय किया कि मैं कौन सा सिलुएट पहनूंगी, कौन सा कपड़ा पहनूंगी और मेरे चेहरे पर बालों की कौन सी लट होगी.

यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Collection Day 2: ‘धुरंधर’ के सामने दूसरे दिन अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ ने दिखाया दम या रही फुस्स? कलेक्शन ने चौंकाया

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें