ePaper

Ikkis Review: फिल्म ‘इक्कीस’ का 'गदर' डायरेक्टर ने किया रिव्यू, कहा- धरम जी को नम आंखों से देखा

31 Dec, 2025 7:44 am
विज्ञापन
Ikkis Review

इक्कीस का रिव्यू, फिल्म- इंस्टाग्राम

Ikkis Review: फिल्म 'इक्कीस' श्रीराम राघवन की ओर से निर्देशित है, जिससे अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने डेब्यू किया है. ये दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की लास्ट फिल्म है. फिल्म का रिव्यू डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया और इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा.

विज्ञापन

Ikkis Review: श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ कल यानी 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन रह गए. मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें सनी देओल, रेखा, बॉबी देओल सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. इसमें गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी शामिल हुए थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत हैं. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म है. डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर अपने दिल की बात कही.

‘इक्कीस’ का ‘गदर’ डायरेक्टर ने किया रिव्यू

फिल्म ‘इक्कीस’ को देखने के बाद अनिल शर्मा ने अपने एक्स पर लिखा, धरम जी की आखिरी फिल्म कल देखी, जिसने मेरे दिल को छू लिया. नम आंखों से उन्हें देखा… क्या रोल था, क्या परफॉर्मर थे. वह हमें गरिमा, गहराई और कभी न भूलने वाली शान के साथ छोड़कर चले गए. पूरी इक्कीस टीम को दिल से बधाई. मेकर्स, टेक्नीशियन और हर उस एक्टर को जिसने इस श्रद्धांजलि को बनाने में मदद की. आपका धरम जिंदा है. खास तौर पर अगस्त्य नंदा का जिक्र, उन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया.

मुकेश छाबड़ा ने ‘इक्कीस’ का रिव्यू करते हुए कही ये बात

मुकेश छाबड़ा ने‘इक्कीस’ का रिव्यू करते हुए लिखा, “इक्कीस देखी- एक ऐसी फिल्म जो पूरी तरह दिल से बनाई गई है. कोमल, ईमानदार कहानी जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहती है. धर्मेंद्र सर… क्या ग्रेस है, क्या गहराई है. अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का गर्मजोशी से स्वागत- दोनों स्क्रीन पर बहुत अच्छे लगे. प्यारी आंखें, शानदार केमिस्ट्री. अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी सच में चमकती है.”

यह भी पढ़ेंIkkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का पहला रिव्यू आया सामने, स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें