ePaper

Ikkis: अगस्त्य नंदा की दमदार परफॉर्मेंस पर मामा अभिषेक बच्चन ने की खुलकर तारीफ, बोले- तुम्हारा विश्वास रंग लाया

6 Jan, 2026 5:54 pm
विज्ञापन
Abhishek Bachchan on Ikkis

अभिषेक बच्चन ने इक्कीस पर की बात, फोटो- इंस्टाग्राम

Ikkis: वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा की शानदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. अब इस सफलता से खुश होकर मामा अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है. जानिए अभिषेक ने क्या कुछ कहा.

विज्ञापन

Ikkis: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और सेलेब्स से खूब सराहना मिल रही है. फिल्म में अगस्त्य ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है, जिसके बाद अब उनके मामा अभिषेक बच्चन भी अपने भांजे और फिल्म की खुलकर तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं.

अगस्त्य के लिए क्या बोले मामा अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘इक्कीस’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पोस्टर शेयर करते हुए अगस्त्य नंदा को फिल्म की सफलता पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “बहुत बढ़िया टीम इक्कीस. एगी, मुझे तुम पर बहुत गर्व है. तुम्हारा विश्वास रंग लाया!!”

अभिषेक का यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रहा.

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ से मिली कड़ी चुनौती

‘इक्कीस’ को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले, जिसके बाद फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसे रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसी वजह से फिल्म 4 दिनों में महज 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही पार कर पाई है.

वहीं, धुरंधर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का माइलस्टोन हासिल कर चुकी है.

सच्चे युद्ध नायक की कहानी है ‘इक्कीस’

फिल्म इक्कीस भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के असाधारण जीवन से प्रेरित है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें अरुण खेत्रपाल के सैन्य प्रशिक्षण से लेकर युद्ध के मैदान तक की यात्रा को दिखाया गया है.

फिल्म में उनकी बहादुरी, डेडिकेशन और सिर्फ 21 साल की उम्र में दिए गए बलिदान को बेहद संवेदनशील तरीके से दर्शाया गया है.

यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Collection Day 6: हिट या फुस्स हुई धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म? छठे दिन की कमाई ने खोले पत्ते

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें