ePaper

Haq OTT Release: घर बैठे देखें ‘हक’, इस ओटीटी पर रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म, जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म डिटेल्स

2 Jan, 2026 1:55 pm
विज्ञापन
Haq OTT Release

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म हक, फोटो- इंस्टाग्राम

Haq OTT Release: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म शाह बानो बेगम के जीवन और उनकी 1985 के कानूनी लड़ाई पर आधारित है. आइए आपको बताते हैं कि इसे किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

विज्ञापन

Haq OTT Release: बॉलीवुड स्टार यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है. फिल्म 2 जनवरी 2026 यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि उम्मीद जताई जा रही कि मूवी को ओटीटी पर अच्छा रिस्पांस मिले. आइए ओटीटी रिलीज के बारे में आपको बताते हैं.

थिएटर के बाद अब ओटीटी की बारी

फिल्म ‘हक’ नवंबर 2025 में थिएटर में रिलीज हुई थी. मजबूत कहानी और स्क्रिन प्रेजेंस के कारण फिल्म ऑडियंस के बीच काफी चर्चा में रही, लेकिन कमाई करने में असफल रही. अगर किसी वजह से दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं. अगर आपको कोर्ट रूम ड्रामा, सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी और सोशल राईटस पर बनी फिल्में पसंद हैं तो फिल्म ‘हक’ ऑडियंस के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है.

फिल्म की कहानी

‘हक’ की कहानी 1985 के कोर्ट केस से प्रेरित बताई जाती है, फिल्म महिलाओं के अधिकार, इंसाफ, और सामाजिक सोच जैसे गंभीर मुदों को छूती है. कहानी यामी गौतम (शाजिया) के इर्द-गीर्द घूमती है, जो एक साधारण पढ़ी लीखी ना होने वाली महिला है. उसकी शादी अब्बास खान( इमरान खान) जो पेशे से एक सक्सेसफुल वकील है. एक दिन अचानक अब्बास घर में दूसरी पत्नी ले आता है. इसके कुछ समय बाद वह शाजिया से तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लेता है. उसके बाद शाजिया अपने हक की लड़ाई कानून से लड़ती नजर आती हैं. फिल्म में एक्ट्रेस काफी मजबूत और इमोशनल किरदार निभाते हुए नजर आईं हैं, जबकि इमरान हाशमी अलग अंदाज में कहानी को आगे बढ़ाते नजर आएं है.

यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Collection Day 2: ‘धुरंधर’ के सामने दूसरे दिन अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ ने दिखाया दम या रही फुस्स? कलेक्शन ने चौंकाया

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें