Dhurandhar Worldwide Collection: हिट या फ्लॉप? वर्ल्डवाइड 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ने के इतने करीब पहुंची 'धुरंधर', टोटल कमाई होश उड़ा देंगे

धुरंधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 710.50 करोड़ की कमाई कर ली है. जानिए क्या फिल्म हिट हुई या फ्लॉप और ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है.
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और रिलीज के बाद से ही दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है. दमदार कहानी और शानदार एक्शन के दम पर फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो खतरनाक लयारी गैंग्स के बीच अंडरकवर मिशन पर जाते हैं. वहीं अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे मंझे हुए कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म की ताकत को और बढ़ा दिया है. स्टार कास्ट की दमदार परफॉरमेंस और जबरदस्त कहानी ने इसे 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बना दिया है. और अब इसका अगला टारगेट ‘छावा’ को पीछे छोड़ना है. ऐसे में आइए बताते हैं कि फिल्म इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से कितने पीछे है और यह हिट हुई या फ्लॉप.
धुरंधर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 710.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 460.50 करोड़ का बिजनेस हो गया है.
बता दें कि फिल्म ने ‘सैयारा’ और ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है.
‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर?
विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम 807 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए धुरंधर को अब सिर्फ 97 करोड़ रुपये और कमाने हैं. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही यह बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.
धुरंधर हिट या फ्लॉप?
करीब 280 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘धुरंधर’ पहले ही अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है. ऐसे में यह कहना बिल्कुल सही होगा कि ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




