ePaper

Dhurandhar में हुई ‘भाबीजी घर पर हैं!’ एक्ट्रेस सौम्या टंडन की एंट्री, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना संग काम करने पर बोलीं- सीन में मेरी तरफ कौन देखेगा?

19 Nov, 2025 3:57 pm
विज्ञापन
Saumya Tandon on Dhurandhar Co-Stars

धूरंधर को-स्टार्स पर सौम्या टंडन, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar में भाबीजी घर पर हैं की 'अनीता' यानी सौम्या टंडन का खास रोल होने वाला है. इस बीच एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना संग स्क्रीन शेयर करने पर रिएक्ट किया. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा.

विज्ञापन

Dhurandhar: ‘भाभीजी घर पर हैं!’ में अनीता भाभी का आइकॉनिक किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन अब जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेंगी. वह आदित्य धर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का हिस्सा बन चुकी हैं. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सौम्या ने जूम से खास बातचीत में अपने रोल और अनुभव के बारे में खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर भी काफी कुछ बताया. आइए सबकुछ डिटेल में जानते हैं.

कैसा होगा ‘धुरंधर’ में सौम्या का किरदार?

सौम्या ने खुलासा किया कि इस फिल्म को चुनने का कारण खुद ‘धुरंधर’ और इसके निर्माता–निर्देशक आदित्य धर हैं. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा आदित्य धर के साथ काम करना चाहती थी. इसीलिए मैंने यह फिल्म की. यह रोल छोटा है, लेकिन मेरे करियर के सबसे इंटेंस किरदारों में से एक है. दर्शक मुझे चुलबुले और खुशमिजाज किरदारों में देखते आए हैं, इसलिए यह एक अलग अनुभव होगा.”

“अक्षय खन्ना तो पूरे सीन चुरा लेते हैं”

सौम्या ने बताया कि उनके सभी सीन या तो अक्षय खन्ना या रणवीर सिंह के साथ हैं. मजाक में उन्होंने कहा, “अक्षय खन्ना तो पूरे सीन चुरा लेते हैं. सच बताऊं, जब वह फ्रेम में होंगे तो कोई मेरी तरफ देखेगा भी या नहीं- इस बात को लेकर मैं नर्वस हूं!”

रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस पर बड़ी बात

एक्ट्रेस ने फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह रणवीर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है. वह इस रोल में शानदार हैं और जितना प्यार उन्हें मिलेगा, वह उसके पूरी तरह हकदार हैं.”

धुरंधर की स्टार कास्ट और मेगा स्केल

फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं. B62 स्टूडियो और जियो स्टूडियोज की निर्मित यह फिल्म बड़े पैमाने की एक्शन-थ्रिलर है. इनके अलावा कीथ सिक्वेरा, राकेश बेदी और मानव गोहिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar: 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग काम करने पर रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- मैं खुद को लकी मानता हूं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें