ePaper

Dhurandhar में रणवीर-सारा के 20 साल के एज-गैप पर कास्टिंग डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- धुरंधर 2 आने पर लोगों को जवाब मिल जाएगा

15 Dec, 2025 1:24 pm
विज्ञापन
Sara Arjun and Ranveer Singh

सारा अर्जुन और रणवीर सिंह, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar: 'धुरंधर' फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के एज-गैप पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. जानिए क्यों कहानी के लिए था यह जरूरी.

विज्ञापन

Dhurandhar: आदित्य धर की ओर से निर्देशित फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को इसकी दमदार कास्ट और शानदार एक्टिंग के लिए खूब सराहा जा रहा है. हालांकि, फिल्म के रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच करीब 20 साल के उम्र के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी.

अब इस मुद्दे पर फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलकर बात की है. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रणवीर और सारा के बीच उम्र का अंतर कहानी की जरूरत था. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

छोटी उम्र की एक्ट्रेस क्यों थी जरूरी?

मुकेश छाबड़ा ने कहा कि फिल्म की कहानी के अनुसार रणवीर का किरदार सारा के किरदार को फंसाने की कोशिश करता है. इसलिए मेकर्स को 20–21 साल की उम्र की लड़की चाहिए थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस उम्र के कई अच्छे कलाकार मौजूद थे, लेकिन कहानी के हिसाब से सारा अर्जुन इस रोल के लिए बिल्कुल फिट थीं.

मुकेश ने यह भी बताया कि जब वह सोशल मीडिया पर एज गैप को लेकर हो रही बातें पढ़ते थे, तो उन्हें हंसी आती थी. उनके मुताबिक, धुरंधर 2 आने के बाद लोगों को इस सवाल का जवाब खुद मिल जाएगा.

सारा अर्जुन को ही क्यों किया कास्ट?

जब उनसे पूछा गया कि सारा अर्जुन को ही क्यों चुना गया, जबकि इस रोल के लिए करीब 1300 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, तो उन्होंने कहा कि मेकर्स फ्रेश और सरप्राइज कास्टिंग चाहते थे. सारा भले ही चाइल्ड एक्टर रह चुकी हों, लेकिन वह इस फिल्म में एकदम नई और फ्रेश लगीं.

मुकेश छाबड़ा ने कहा कि उन्होंने सारा के मासूम चेहरे के पीछे छिपा टैलेंट देखा है और दर्शक उनका असली कमाल धुरंधर 2 में देखेंगे.

स्टार कास्ट और धुरंधर 2 की रिलीज डेट

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं. मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar: अक्षय खन्ना के साथ पहला सीन शूट करने के अनुभव पर विलेन ‘डोंगा’ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह पल काफी डरावना था

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें