ePaper

Dhurandhar Box Office: धुरंधर की इंटरनेशनल सक्सेस पर खतरनाक विलेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह बार को तोड़ने वाला है

22 Dec, 2025 2:56 pm
विज्ञापन
Rakesh Bedi on Dhurandhar Box Office

धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर राकेश बेदी, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातर रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब इस सफलता पर राकेश बेदी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

विज्ञापन

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ लगातार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. सोशल मीडिया से लेकर फिल्म क्रिटिक्स तक, सभी इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी यह 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब फिल्म की इस जबरदस्त सफलता पर अभिनेता राकेश बेदी, जिन्होंने इसमें राजनेता और विलेन जमील जमाली की भूमिका निभाई है, ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

धुरंधर की सफलता पर राकेश बेदी ने क्या कहा?

राकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रदर्शन पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “धुरंधर बार को ऊपर उठाने वाला नहीं है, यह बार को तोड़ने वाला है. लोग इसे बार-बार और लगातार देखने जा रहे हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि दर्शक इतने प्रभावित हैं कि अगली कड़ी का इंतजार कर रहे हैं. एक फैन का रिएक्शन शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “एक महिला ने बताया कि फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें गुस्सा आया कि यह खत्म क्यों हुई और उन्होंने तय किया कि 19 मार्च तक सोकर उठेंगी, जब इसका अगला पार्ट रिलीज होगा.”

राकेश फिल्म की टीम और निर्देशक आदित्य धर को धन्यवाद देते हुए कहते हैं, “यह फिल्म अब एक इंटरनेशनल रेज बन चुकी है. इतना प्यार, इतनी बारी सुनामी… मैं पूरी टीम और विशेष रूप से आदित्य धर को धन्यवाद देता हूं. आदित्य, आपको सलाम.”

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 38.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिससे इसका घरेलू कुल कलेक्शन 555.75 करोड़ रुपये हो गया.

इसके साथ ही फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 (525 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार किया और शाहरुख खान की पठान (543 करोड़) तथा रणबीर कपूर की एनिमल (553 करोड़) के फाइनल कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Drishyam 3: परिवार की खातिर फिर हर हद पार करेंगे ‘विजय सलगांवकर’ बने अजय देवगन, दमदार टीजर के साथ रिलीज डेट से उठा पर्दा

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें