Dhurandhar Box Office Records: धुरंधर ने वर्ल्डवाइड रचा बड़ा इतिहास, ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ बनी 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म

धुरंधर बीट्स कंतारा चैप्टर 1, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar Box Office Records: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 17 दिनों में ₹852 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही अब यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.
Dhurandhar Box Office Records: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की मोस्ट-अवेटेड स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है और अब यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दमदार कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और रणवीर सिंह की पावरफुल परफॉर्मेंस का असर सीधे बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में नजर आ रहा है. यही वजह है कि फिल्म ने रिलीज के महज 17 दिनों में 850 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है. यही नहीं अब फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ चुकी है. आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.
धुरंधर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹852.75 करोड़
- घरेलू बॉक्स ऑफिस: ₹555.75 करोड़
इन आंकड़ों के साथ ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है, बल्कि 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.
‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ को छोड़ा पीछे
2025 की शुरुआत में रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘छावा’ ने दुनियाभर में ₹807.91 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. वहीं, अक्टूबर में आई ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन ₹852.31 करोड़ रहा.
अब ‘धुरंधर’ इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार अब भी थमती नजर नहीं आ रही.
फिल्म ‘धुरंधर’ की जरूरी डिटेल्स
आदित्य धर की ओर से निर्देशित ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है. फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा अली नाम के एक भारतीय अंडरकवर ऑपरेटिव का किरदार निभाया है, जो कराची के खतरनाक आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है.
फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं, सारा अर्जुन फिल्म में रणवीर सिंह की प्रेमिका के रोल में दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office: धुरंधर की इंटरनेशनल सक्सेस पर खतरनाक विलेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह बार को तोड़ने वाला है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




