ePaper

Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फिल्म के विलेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस अविश्वसनीय प्यार, सपोर्ट के लिए धन्यवाद

9 Dec, 2025 10:04 am
विज्ञापन
Arjun Rampal reacts on success of Dhurandhar

अर्जुन रामपाल ने धुरंधर की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar: स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने अहम किरदार निभाया है. उन्होंने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है और अपने को-स्टार रणवीर सिंह, आर माधवन और अक्षय खन्ना की तारीफ की है.

विज्ञापन

Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर ने लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ लग रही है, जो इस बात को दिखाती है कि मूवी ने लोगों को इम्प्रेस कर दिया. दो साल बाद रणवीर सिंह की धांसू एंट्री ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. फिल्म ने सलमान खान, ऋषभ शेट्टी, अहान पांडे की फिल्म को कड़ी टक्कर दी और उनसे आगे निकल गई. मूवी ने अबतक 120 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है और इसकी कमाई जारी है. अब फिल्म की सफलता पर अर्जुन रामपाल ने रिएक्ट किया है.

अर्जुन रामपाल ने धुरंधर की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

अर्जुन रामपाल ने धुरंधर में आइएसआई ऑफिसर मेजर इकबाल का किरदार निभाया है. उन्होंने फिल्म के सेट से अपने को-स्टार के साथ कुछ तसवीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, देवियों और सज्जनों, हम इसके लिए तैयार नहीं थे. इस अविश्वसनीय प्यार, सपोर्ट और स्वीकार्यता के लिए धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, जो आपने धुरंधर को दिया है, जो एक आदमी, मेरे बोइया (भाई के लिए कश्मीरी शब्द) @adityadharfilms का विजन और पैशन है. जिस दिन आपने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई, मुझे एहसास हुआ कि आप कितनी महत्वपूर्ण फिल्म बनाना चाहते थे, एक कहानी जो सबसे अनोखे नैरेटिव स्टाइल में सामने आएगी. रिसर्च का लेवल, सभी किरदारों में गहराई, हर किरदार का लुक से लेकर उनके रवैये तक का क्रिएशन. धन्यवाद बोइया. लव यू.

अपने को-स्टार के लिए अर्जुन रामपाल ने कही ये बात

अर्जुन रामपाल ने आगे लिखा, “अक्षय खन्ना आपने कमाल कर दियाय छा गए. आर माधवन आप प्योर जीनियस हैं. एक दिन आपके साथ सीन करने का इंतजार नहीं कर सकता. संजय दत्त आप जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं. बस आप जैसे हैं, वैसे रहने के लिए धन्यवाद. बिग जप्पी. द बीस्ट, भगवान का गुस्सा. रणवीर सिंह हमजा. यार, तुम्हारा फोकस, लगन, पागलपन वाले तरीके, किरदार में बने रहना, यह सब देखना एक खूबसूरत सफर था. तुम बेझिझक, निडर और प्यारे थे.”

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह ने छुड़ाए सलमान खान की इस फिल्म के पसीने, बॉक्स ऑफिस पर मचा जबरदस्त तूफान

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें