Dharmendra Padma Vibhushan: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को मिलेगा पद्म विभूषण 2026, लिस्ट में ये 4 नाम भी शामिल

धर्मेंद्र को मिलेगा पद्म विभूषण, फोटो- इंस्टाग्राम
Dharmendra Padma Vibhushan: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण 2026 से सम्मानित किया जाएगा. जानिए उनके फिल्मी सफर, हिट फिल्में, आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की पूरी कहानी.
Dharmendra Padma Vibhushan: गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) से एक दिन पहले, गृह मंत्रालय ने 2026 के पद्म पुरस्कार सम्मानित होने वालों के नामों की लिस्ट जारी की. ये पुरस्कार उन लोगों को दिए जाते हैं जिन्होंने कला, साहित्य, समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में लंबे समय तक शानदार काम किया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है, जिन्हें पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. भारत रत्न के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.
पद्म विभूषण पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट
पद्म पुरस्कार | दिवंगत धर्मेंद्र सिंह देओल (मरणोपरांत) को कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। pic.twitter.com/Cgw39B3Dic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2026
भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए इस बार पांच लोग चुने गए हैं:
- अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल (मरणोपरांत) – कला, महाराष्ट्र
- केटी थॉमस – सार्वजनिक मामले, केरल
- एन. राजम – कला, उत्तर प्रदेश
- पी. नारायणन – साहित्य और शिक्षा, केरल
- वी.एस. अच्युतानंदन (मरणोपरांत) – सार्वजनिक मामले, केरल
धर्मेंद्र का फिल्मी सफर और आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की और करीब 65 साल तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई. धर्मेंद्र को लोग सबसे ज्यादा ‘ही‑मैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जानते हैं. उनकी हिट फिल्मों में शोले, फूल और पत्थर, जुगनू, ड्रीम गर्ल जैसी कई यादगार फिल्में शामिल हैं.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है. यह एक युद्ध पर आधारित सच्ची कहानी है, जिसमें उन्होंने ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल का किरदार निभाया है. यानी वे वीर सैनिक अरुण खेत्रपाल के पिता और सीनियर अधिकारी के रूप में नजर आए. यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई.
धर्मेंद्र का निधन
24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे फिल्म जगत और देश में गहरा शोक फैल गया. उन्हें मुंबई में परिवार और बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान समेत अन्य की मौजूदगी में पूरा सम्मान देकर विदा किया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




