ePaper

Deepika Padukone और रणवीर सिंह की बेटी दुआ का चेहरा सामने आने पर फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

24 Aug, 2025 4:41 pm
विज्ञापन
Deepika Padukone

Deepika Padukone

Deepika Padukone: बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ का चेहरा हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कपल ने अब तक अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा था और पैपराजी से भी रिक्वेस्ट की थी कि उसे कैमरे में कैद न किया जाए. लेकिन एक वीडियो सामने आने के बाद फैंस गुस्से में आ गए और पैपराजी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

विज्ञापन

Deepika Padukone: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल उनके घर बेटी दुआ का जन्म हुआ था. तब से ही कपल ने बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है और बार-बार मीडिया से रिक्वेस्ट की कि उनकी बेटी की तस्वीरें या वीडियो क्लिक न किए जाएं. हालांकि, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दीपिका अपनी बेटी दुआ को गोद में लिए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में बेटी का चेहरा साफ दिख रहा है और इसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. खुद दीपिका भी इस दौरान नाराज दिखीं और फैंस ने भी इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया.

एक साल तक छिपाए रखा चेहरा

दीपिका और रणवीर हमेशा से ही अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर गंभीर रहे हैं. बेटी के जन्म के तुरंत बाद दोनों ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी कि वे बच्ची की तस्वीरें क्लिक न करें. करीब एक साल तक कपल ने इस बात का पूरा ध्यान रखा और दुआ का चेहरा किसी के सामने नहीं आने दिया. हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद हाल ही में पैपराजी ने दुआ का चेहरा कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, वह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा गया कि दीपिका अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थी और कैमरे की ओर देखकर नाखुश नजर आ रही थी. 

फैंस का गुस्सा फूटा

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी भड़क उठे और कई लोगों ने पैपराजी पर भड़कते हुए कहा कि अगर माता-पिता खुद अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाना चाहते तो किसी को जबरदस्ती ऐसा करने का हक नहीं है. एक यूजर ने लिखा, “आज मैंने दुआ का चेहरा देखा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मीडिया भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा. बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करना जरूरी है.” वही दूसरे ने कहा, “दीपिका ने पहले ही साफ किया था कि वह अपनी बेटी का चेहरा शेयर नहीं करना चाहती, फिर भी किसी ने वीडियो बना डाला. यह बेहद गलत है.”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर में इस भोजपुरी हसीना की एंट्री से शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का, प्रवेश लाल यादव संग जुड़ा था नाम

ये भी पढ़ें: Priyadarshan: ‘हैवान’ और ‘हेरा फेरी 3’ के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कहेंगे प्रियदर्शन, मोहनलाल संग होगी आखिरी और 100वीं फिल्म

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें