ePaper

Box Office Report: थामा, कांतारा चैप्टर 1, हक या एक दीवाने की दीवानीयत? बॉक्स ऑफिस पर कौन अव्वल और कौन फिसड्डी

11 Nov, 2025 7:32 pm
विज्ञापन
Box Office Report

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, फोटो- इंस्टाग्राम

Box Office Report: कांतारा चैप्टर 1 ने 40वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है. वहीं, थामा और एक दीवाने की दीवानीयत स्थिर कमाई कर रही हैं. जबकि, इमरान हाश्मी की हक धीमी गति से आगे बढ़ रही है. ऐसे में जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी है.

विज्ञापन

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस समय कई फिल्मों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज हुए एक महीना से अधिक हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके शोज अब भी जारी हैं. इसके साथ ही, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ ने भी स्थिर पकड़ दिखाई है. वहीं, इमरान हाश्मी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ धीरे-धीरे कमाई आगे बढ़ा रही है. ऐसे में आइए देखते हैं किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड कैसा है.

‘थामा’ ने पार किया 130 करोड़ का आंकड़ा

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर रोमांटिक-हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज के 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 0.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म की टोटल कमाई 131.45 करोड़ तक हुई है. हालांकि, यह अर्ली रिपोर्ट्स हैं और शाम के शोज के बाद इनमें बदलाव संभव है. लेकिन फिलहाल डे 21 को रफ्तार सुस्त नजर आ रही है.

40वें दिन भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू बरकरार

ऋषभ शेट्टी की पौराणिक ड्रामा ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 40वें दिन sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 0.12 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद टोटल बिजनेस हर भाषाओं में 618.5 करोड़ तक पहुंच गया है. अब यह फिल्म 2025 की बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.

हक की कमाई कछुए की चाल से आगे बढ़ी

इमरान हाश्मी और यामी गौतम स्टारर ‘हक’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पांच दिनों में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, हक ने 0.33 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद टोटल आंकड़े 10.33 करोड़ तक पहुंचे हैं. हालांकि, शाम के शोज अभी बाकी हैं, जिसके बाद 5वें दिन की फाइनल रिपोर्ट सामने जाएगी.

एक दीवाने की दीवानीयत बनी क्लीन हिट

30 करोड़ के बजट पर बनी हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक-ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ अब दोगुनी कमाई करते हुए क्लीन हिट बन गई है. कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 0.5 करोड़ कमाए. इस तरह टोटल कलेक्शन 75.45 करोड़ तक गया है. यह भी अर्ली रिपोर्ट्स हैं और नाईट शोज अभी बाकी हैं.

बॉक्स ऑफिस की गद्दी किसके नाम?

आंकड़ों से साफ है कि कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर सिंहासन पर बैठी है. वहीं, थामा और एक दीवाने की दीवानीयत कुर्सी पकड़े खड़ी हैं. जबकि, हक धीरे-धीरे भीड़ में पीछे सरक रही है.

यह भी पढ़ें- Jeetendra Health Update: धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के बाद, दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के स्वास्थ्य पर आया बड़ा अपडेट, बेटे तुषार कपूर ने बताई सच्चाई

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें