ePaper

Dharmendra's Prayer Meet: ही-मैन धर्मेंद्र को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि, सलमान-शाहरुख से लेकर बाॅलीवुड के कई सितारे हुए शामिल

28 Nov, 2025 8:43 am
विज्ञापन
Dharmendra, Image Credit_ Instagram

Dharmendra, Image Credit_ Instagram

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन के बाद आज मुंबई में आयोजित प्रेयर मीट में देओल परिवार और फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनके योगदान और जीवन ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी.

विज्ञापन

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और लाखों दिलों में बसे अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में हो गया. उनकी याद में आज, 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई सितारे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

धर्मेंद्र को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए लगा स्टार्स का तांता

महान अभिनेत्री रेखा, सलमान खान, शाहरुख खान, आदित्य रॉय कपूर, सिधार्थ मल्होत्र, मलाइका अरोड़ा, अर्भाज खान के बेटे अरहान खान और सीमा खान सहित कई फिल्मी हस्तियां भी धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं. जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और शर्मन जोशी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल हुए.

अपने पीछे किन्हें छोड़ गए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अपने पीछे जीवनसाथी हेमा मालिनी, पहली पत्नी प्रकाश कौर और छह बच्चों- सनी, बॉबी, ईशा, अहाना, अजीता और विजेता को छोड़ गए. पेशेवर रूप से धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. उनकी अंतिम फिल्म इक्कीस भारतीय युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जिसमें धर्मेंद्र एक शहीद सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें