ePaper

Dining With The Kapoors Trailer: ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ के ट्रेलर में दिखा कपूर खानदान का धमाल, रणबीर-करीना ने लूटी महफिल, देखें VIDEO

15 Nov, 2025 2:18 pm
विज्ञापन
Dining With The Kapoors Trailer

Dining With The Kapoors Trailer

Dining With The Kapoors Trailer: बॉलीवुड की मशहूर कपूर फैमिली पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में कपूर खानदान की अनकहे किस्से, शौक और एक ज्वाइंट फैमिली के कई राज देखने सुनने को मिलेंगे.

विज्ञापन

Dining With The Kapoors Trailer: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और रॉयल खानदानों में से एक कपूर फैमिली को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. कपूर फैमिली हमेशा से फैंस के लिए किसी मिस्ट्री से कम नहीं रहा है. उनका लाइफ स्टाइल, खानदानी किस्से, खाने-पीने का शौक और फैमिली बॉन्डिंग के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज होना फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं है.

ट्रेलर में दिखा कपूर फैमिली का असली रंग

ट्रेलर की शुरुआत एक खूबसूरत मोमेंट से होती है, जहां राज कपूर की 100वीं जयंती पर पूरा परिवार एक साथ दिखाई देता है. ऐसी शुरुआत ने ट्रेलर में को और खास बना दिया है. इसके बाद फैमिली के सभी लोग बताते हैं कि साथ मिलकर खाना कपूर परिवार की सबसे पुरानी और प्यारी परंपरा रही है. रणबीर कपूर अपने कजिन्स के साथ किचन में मस्ती करते दिखे. कभी हंसी-मजाक, कभी कुकिंग, तो कभी बदमाशी. रणबीर का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं करीना कपूर को लेकर एक मजेदार खुलासा हुआ कि करीना को गॉसिप सुनने का बहुत शौक है. इस बात पर करीना भी हंसने लगी.

ट्रेलर में नहीं दिखी आलिया भट्ट 

ट्रेलर में कपूर खानदान के दामाद यानी करीना के पति सैफ अली खान भी नजर आए. उन्हें ट्रेलर में देख फैन्स बहुत खुश हुए. लेकिन ट्रेलर में आलिया भट्ट की झलक नहीं दिखाई गई. रणबीर कपूर तो पूरे ट्रेलर में छाए रहे, लेकिन उनकी पत्नी आलिया की गैरमौजूदगी फैंस को खटक गई. जैसे ही ट्रेलर सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठने लगे कि आलिया कहा है? क्या वह इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा नहीं है? हालांकि इस ट्रेलर के बाद फैंस इस डॉक्यूमेंट्री का बेसब्री से इंतजार करने लगे है. बता दें, 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर यह स्ट्रीम होने वाली है, जिसमें कपूर खानदान से कई किस्से सभी को देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी के सामने मचा बवाल, गौरव खन्ना और अमाल मलिक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, फैंस का फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: रिश्तों की सच्चाई और लालच को दिखाती है रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’, ट्रेलर देख भावुक हो रहे दर्शक

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें