ePaper

Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' करने को हो जाएं तैयार, मैडॉक की अगली फिल्म का टीजर आउट

18 Feb, 2025 5:23 pm
विज्ञापन
Bhool Chuk Maaf Box Office Day 15

Bhool Chuk Maaf Box Office Day 15

Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर जारी हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा कर रहे हैं, जो 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विज्ञापन

Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव एक बार फिर अपने पसंदीदा कॉमेडी जॉनर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं. इस बीच उनकी किसी भी गलती के लिए ‘भूल चूक माफ’ कर दीजियेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजकुमार ने अपनी नई कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ऐलान एक टीजर के साथ कर दिया है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इसमें उनका साथ बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी दे रही हैं. करण शर्मा की निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में आइए फिल्म की कहानी पर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें ‘भूल चूक माफ’ का मजेदार टीजर-

टाइम लूप में फंसे राजकुमार राव

मैडॉक ने अपनी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है, जिसके नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘दिन है उन्नीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर यह है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को इन सिनेमा, तब तक भूल चूक माफ हो. इस टीजर की शुरुआत वामिका गब्बी और राजकुमार राव के किरदारों की शादी तय होने से होती है. शादी की तारीख परिवारों की सहमति से 30 रखी जाती है. इसके बाद फिर शादी की रस्में शुरू होती हैं, लेकिन जब हल्दी की रात गुजरती है, तब अगली सुबह फिर घरवाले हल्दी के रस्म की तयारी कर रहे होते हैं. इसपर राजकुमार राव को कुछ समझ नहीं आता है कि आखिर 29 तारीख बार-बार क्यों रिपीट हो रहा है. ऐसे में फिल्म की कहानी इसी टाइम लूप के इर्द-गिर्द घूमेगी.

इस दिन होगी रिलीज फिल्म

भूल चूक माफ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ क्लैश करेगी. ‘भूल चुक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा और प्रोड्यूस दिनेश विजन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Sikandar Poster: आंखों में निडरता… हाथ में लोहे की रोड… सलमान खान की सिकंदर का धांसू पोस्टर आउट

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें