Baaghi 4 vs The Bengal Files: टाइगर श्रॉफ या मिथुन चक्रवर्ती? बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में कौन आगे, कलेक्शन करेगा हैरान

‘बागी 4’ वर्सेज ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई, फोटो- इंस्टाग्राम
Baaghi 4 vs The Bengal Files: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस की जंग में आगे कौन निकला, आपको बताते हैं. दोनों मूवीज 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Baaghi 4 vs The Bengal Files: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाके के साथ रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की थी. हालांकि पहले सोमवार के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई. जबकि 5 सितंबर को बागी 4 के साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हुई थी. ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई का हाल बहुत बुरा है. चलिए आपको बताते हैं दोनों मूवीज ने दस दिन में कितना कलेक्शन कर लिया.
जानें बागी 4 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
शनिवार को बागी 4 ने लगभग 1.75 करोड़ की कमाई की और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 47.50 करोड़ हो गई है. अभी भी ये 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने से दूर है. आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन तय करेगा कि क्या यह 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी या नहीं. किस दिन मूवी ने कितना कमाया, यहां देखिए-
- Day 1- 12 करोड़
- Day 2- 9.25 करोड़
- Day 3- 10 करोड़
- Day 4- 4.5 करोड़
- Day 5- 4 करोड़
- Day 6- 2.65 करोड़
- Day 7- 2.1 करोड़
- Day 8- 1.26 करोड़
- Day 9- 1.75 करोड़
Total Collection- 47.50 करोड़
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, द बंगाल फाइल्स ने शनिवार को लगभग 1.11 करोड़ की कमाई की. फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी तक 12.96 करोड़ तक पहुंच गया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, स्वाता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम किरदारों में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Records: बागी 4 ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, टाइगर श्रॉफ की टॉप 8 हिट फिल्मों में शामिल
यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: द बंगाल फाइल्स हुई फ्लॉप, इस नयी फिल्म के सामने टेके घुटने, कलेक्शन चौंकाने वाला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




