Baaghi 4 की कमाई 42 करोड़ रुपये, मंदिर पहुंचे टाइगर श्रॉफ, भगवान भोले का लिया आशीर्वाद, VIDEO

मंदिर पहुंचे टाइगर श्रॉफ, फोटो- इंस्टाग्राम
Baaghi 4: बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और छह दिन में 42 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस बीच टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह सफेद धोती-कुर्ता पहनकर मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
Baaghi 4: बागी 4 अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक्टर व्हाइट कलर का धोती-कुर्ता पहने मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. वीडियो में एक्टर पुलिस अधिकारियों से घिर दिख रहे हैं. साथ ही उनके फैंस भी उनके आस-पास दिख रहे हैं. उनके हाथ में फूल है और वह मंदिर में जाकर जलाभिषेक करते हैं. वीडियो को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बागी 4 एक्टर टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, टाइगर भाई एक पब्लिक स्टार है. एक यूजर ने लिखा, भाई ने फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. एक यूजर ने लिखा, बागी 4 बेस्ट इमोशनल मूवी है. एक यूजर ने लिखा, आप मेरी लाइफ के पहले क्रश हो. एक यूजर ने लिखा, भाई आपकी बॉडी एक नंबर है. कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट और दिल वाले इमोजी भी बनाए.
यह भी पढ़ें– Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ सोमवार को गिरी, सिर्फ इतनी हुई कमाई, फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गिरावट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




