Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर अब इस ओटीटी पर फ्री स्ट्रीम करें, जानें पूरी डिटेल

बागी 4 ओटीटी रिलीज, फोटो- इंस्टाग्राम
Baaghi 4 OTT Release: ‘बागी 4’ अब प्राइम वीडियो पर फ्री स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. जानें कहां देखें टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर और रोमांस से भरपूर फिल्म.
Baaghi 4 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने चर्चित किरदार रॉनी प्रताप सिंह के रूप में ‘बागी 4’ के साथ लौट आए हैं. यह मशहूर फ्रैंचाइजी का चौथा चैप्टर न केवल एक्शन से भरपूर है, बल्कि इसमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर का तड़का भी है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन टाइगर के काम को दर्शकों ने भरपूर सराहा. अब यह फिल्म ओटीटी पर आ गई है. ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर में जाकर नहीं देखा, तो आइए बताते हैं इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
अब प्राइम वीडियो पर फ्री उपलब्ध
सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने के बाद, ‘बागी 4’ अब 31 अक्टूबर 2025 से Prime Video पर सभी यूजर्स के लिए फ्री स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. पहले यह फिल्म 17 अक्टूबर को किराए पर देखी जा सकती थी.
2 घंटे 34 मिनट की इस एक्शन थ्रिलर में टाइगर श्रॉफ ने लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है.
फिल्म की कहानी
‘बागी 4’ में रॉनी एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद कोमा से उठता है. जैसे-जैसे वह होश में आता है, उसे अपनी प्रेमिका अलीशा (हरनाज संधू) की यादें परेशान करने लगती हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब उसे कोई और अलीशा को पहचानता ही नहीं. यह रोमांटिक ड्रामा जल्द ही एक रहस्यमयी साइकोलॉजिकल थ्रिलर में बदल जाता है, जहां रॉनी यह समझने की कोशिश करता है कि क्या अलीशा सच में थी या किसी ने उसकी यादों से खेला है.
इस खोज में उसका सामना होता है संजय दत्त से, जो निर्दयी बिजनेसमैन चाको के रूप में नजर आते हैं. सच्चाई की तलाश रॉनी को धोखे और खतरे की गहराई में ले जाती है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा अहम भूमिकाओं में हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




