ePaper

Baaghi 4 Box Office Records: 'बागी 4' ने फिर बड़ा रिकॉर्ड किया नाम, टाइगर श्रॉफ के बाद संजय दत्त की सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे

12 Sep, 2025 1:38 pm
विज्ञापन
Baaghi 4 Box Office Records

बागी 4 बोक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स फोटो- इंस्टाग्राम Photo Source: Instagram

Baaghi 4 Box Office Records: 'बागी 4' ने फिर बड़ा रिकॉर्ड किया नाम, टाइगर श्रॉफ के बाद संजय दत्त की दो सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे. जानें पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

विज्ञापन

Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म को भले ही क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके आंकड़े धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं. सात दिनों में फिल्म ने ₹44.69 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है और साथ ही फिल्म के खलनायक संजय दत्त की दो हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आइए पूरी रिपोर्ट जानते हैं.

बागी 4 डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • डे 1 (शुक्रवार): ₹12 करोड़
  • डे 2 (शनिवार): ₹9.25 करोड़ (12.92% गिरावट)
  • डे 3 (रविवार): ₹10 करोड़ (8.11% उछाल)
  • डे 4 (सोमवार): ₹4.25 करोड़
  • डे 5 (मंगलवार): ₹4.00 करोड़
  • डे 6 (बुधवार): ₹2.65 करोड़
  • डे 7 (गुरुवार): ₹2.29 करोड़

कुल नेट कलेक्शन (7 दिन): ₹44.69 करोड़

टाइगर श्रॉफ के बाद संजय दत्त की दो सुपरहिट्स को दी पटखनी

बागी 4 ने पहले टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल (₹32.88 करोड़) और ए फ्लाइंग जट्ट (₹38.57 करोड़) को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद यह फिल्म अब बागी फ्रैंचाइजी की पहली किस्त (₹76.1 करोड़) के करीब पहुंच रही है. वहीं, संजय दत्त की फिल्मों की बात करें तो, बागी 4 ने ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स (₹41.41 करोड़) और डबल धमाल (₹44.1 करोड़) को पछाड़ दिया है.

संजय दत्त की टॉप 10 फिल्मों का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन

  1. KGF Chapter 2 – ₹435.33 करोड़
  2. Agneepath – ₹118.2 करोड़
  3. Kalank – ₹84.6 करोड़
  4. Lage Raho Munna Bhai – ₹74.65 करोड़
  5. Samrat Prithviraj – ₹68.14 करोड़
  6. Baaghi 4 – ₹44.69 करोड़
  7. Double Dhamaal – ₹44.1 करोड़
  8. All The Best: Fun Begins – ₹41.41 करोड़
  9. Shamshera – ₹39.94 करोड़
  10. Blue – ₹38.66 करोड़

यह भी पढ़े: Ramayana में रणबीर कपूर के ‘भगवान राम’ का किरदार निभाने पर विंदू दारा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत सावधानी बरतनी होगी

यह भी पढ़े: Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ दुनियाभर में पास या फेल? बजट 400 करोड़, जानें कितने पर थमी कमाई

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें