ePaper

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन 'बागी 4' की कमाई में आया उछाल, फिल्म ने करोड़ों में किया बिजेनस

7 Sep, 2025 4:52 pm
विज्ञापन
Baaghi 4 Box Office Collection Day 3

बागी 4 के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. Photo Source: Instagram

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ने वीकेंड पर 31.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. ऐसे में आइए तीसरे दिन की कमाई पर नजर डालते हैं.

विज्ञापन

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ट्रेलर से ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का क्रेज साफ देखा गया. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा अहम किरदारों में नजर आए हैं. ऐसे में आइए इसके तीसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

बागी 4 के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन कलेक्शन गिरकर 9.25 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 10  करोड़ रुपये जुटाए. फिल्म का नेट कलेक्शन अब तक 31.25 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि फाइनल फिगर्स रात तक सामने आएंगे.

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश और मुकाबला

‘बागी 4’ के साथ ही ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. तीन दिनों में इसका बिजनेस सिर्फ 5.31 करोड़ रुपये तक सीमित रहा. वहीं साउथ की डब फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1’ अच्छी कमाई कर रही है और दर्शकों को आकर्षित कर रही है.

इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे

  • फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़
  • द भूतनी- 9.57 करोड़
  • कंपकंपी- 1.5 करोड़
  • लवयापा- 6.85 करोड़
  • तन्वी द ग्रेट- 2.19 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़
  • आंखों की गुस्ताखियां- 1.71 करोड़
  • क्रेजी- 12.72 करोड़
  • चिड़िया- 8 लाख
  • बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़
  • केसरी वीर- 1.53 करोड़
  • ग्राउंड जीरो- 6.75 करोड़
  • अंदाज 2- 0.53 करोड़

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: वर्ल्डवाइड टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने रचा इतिहास, इन ए-रेटेड फिल्मों के रिकार्ड्स को किया चकनाचूर

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें