13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bulbbul Trailer : अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बुलबुल’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन खुलेगा बड़ी हवेली का राज

Bulbbul Trailer out- बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने फैंस के लिए अपना दूसरा प्रोजेक्ट लेकर आई है. अनुष्का शर्मा ने आज फिल्म बुलबुल (Bulbbul ) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो थ्रिलर और हॉरर पैक्ड है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.

Bulbbul Trailer out- बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने फैंस के लिए अपना दूसरा प्रोजेक्ट लेकर आई है. अनुष्का शर्मा ने आज फिल्म बुलबुल (Bulbbul ) का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो थ्रिलर और हॉरर पैक्ड है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.

ट्रेलर को अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वह बतौर प्रोड्यूसर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं. फिल्म का ट्रेलर पोस्ट करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘क्या होगा, अगर बेड पर बैठकर बचपन में सुनी- सुनाई गई कहानियां सही साबित हो जाएं?’

View this post on Instagram

What if our childhood bedtime stories came true? #Bulbbul, coming soon only on @Netflix_In. @officialcsfilms @kans26 @anvita_dee @manojmittra @saurabhma @rahulbose7 @tripti_dimri @avinashtiwary15 @Paoli_dam @parambratachattopadhyay @an5hai @siddharthdiwan @itsamittrivedi @rameshwar_s_bhagat @lifaafa_ @veerakapuree @rod__sunil @hingoraniharry @keitanyadav @redchillies.vfx @redchillies.color @Kyana.Emmott #AnishJohn @castingbay

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बुलबुल एक मिस्ट्री, थ्रिलर मूवी है औऱ इसमें अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस लीड रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर की बात करें इसमें ऐसी डरावनी आवाजें और सीन हैं जिसे देखने के बाद आप इसे देखने के लिए बेचैन हो जाएंगे. राहुल बोस ट्रेलर में सबसे ज्यादा खतरनाक दिख रहे हैं.

ट्रेलर में बुलबुल और सत्या की कहानी दिखाई गई है. बुलबुल की कहानी बंगाल की 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. कहानी काफी पुराने समय, मतलब हवेलियों और डोलियों के समय में सेट है. बुलबुल को सत्या से मोहब्बत है, लेकिन बचपन में ही उसकी शादी महेंद्र से हो जाती है. हालांकि, लंबे समय तक बुलबुल और सत्या मिलते रहते हैं. एक दिन सत्या चला जाता है. जब वह पांच साल बाद लौटकर आता है, तो हवेली बदल चुकी होती है. कोई चुड़ैल या आदमी सबको मार रहा है. महेंद्र भी मर चुका है. अब सत्या को इन सबसे निपटना है. लेकिन यह सब इतना आसान नज़र नहीं आ रहा है.

Also Read: तो हेट स्टोरी होती सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म ? विवेक अग्निहोत्री ने ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ को लेकर किया ये खुलासा

बुलबुल से पहले अनुष्का शर्मा के बैनर में बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हुई थी. ये वेब सारीज क्राइम थ्रिलर थी. इसके लोगों ने काफी पसंद किया. यह सीरीज 15 मई को रिलीज हुई थी. इसमें जयदीप अहलावात, नीरज काबी, गुल पनाग और अभिषेक बनर्जी ने मुख्य किरदारों निभाया हैं. इस सीरीज को हर तरफ से अच्छे रिव्यू मिल थे. हालांकि सीरीज कुछ विवादों में भी फंसी थी, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel