ePaper

Nishaanchi: अनुराग कश्यप ने निशानची के निराशाजनक बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नहीं चलती, तो नहीं चलती

24 Sep, 2025 8:05 pm
विज्ञापन
Anurag Kashyap on Nishaanchi disappointing box office performance

अनुराग कश्यप ने निशानची के निराशाजनक बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर क्या कहा

Nishaanchi: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा निशानची बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक कमाई कर रही है. मूवी ने 5 दिनों में महज 1 करोड़ के लगभग कमाई की है. अब अनुराग कश्यप ने इसके परफॉर्मेंस पर बात की है.

विज्ञापन

Nishaanchi: अनुराग कश्यप की ओर से निर्देशित निशानची, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसने लाखों में कलेक्शन किया. क्राइम ड्रामा को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसने 5 दिनों में 1 करोड़ के करीब कमाई की है, जो काफी कम है. अब फिल्म निर्माता ने निशानची की बॉक्स-ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन पर बात की.

निशानची के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन पर क्या बोले अनुराग कश्यप

निशानची के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्मेंस पर अनुराग कश्यप ने अपनी राय रखी. उन्होंने इंडिया फोरम संग बातचीत करते हुए कहा, ”मैं यहां पुष्पा या एनिमल या जो भी अगली बड़ी हिट हो, उसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने नहीं आया हूं. मैं इसीलिए फिल्में नहीं बना रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा, “देखिए, हमारी फिल्मों की लागत उतनी नहीं होती, जितनी दूसरों की मूवीज की होती है. हम पीछे की ओर काम करते हैं, इसलिए रिकवरी के कई तरीके हैं. एक फिल्म भी समय के साथ अपनी कमाई वसूल कर लेती है, वरना, एक फिल्म निर्माता के तौर पर, आज मेरा कोई वजूद नहीं होता. बात ये भी है कि नुकसान नहीं होना चाहिए. फिल्म को चलना ही है, अगर चलती है, तो चलती है, अगर नहीं चलती, तो नहीं चलती.”

फिल्म के हिट और फ्लॉप होने पर क्या बोले अनुराग कश्यप

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, “पूरी दुनिया को लगा कि वॉर 2 कामयाब होगी और सैयारा पर ज्यादा फोकस नहीं था, लेकिन सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तीन या चार गुना आगे निकल गई, जबकि दूसरी कामयाब नहीं हुई. अब, इसकी भविष्यवाणी कौन कर सकता था? कोई नहीं. आप ईमानदारी से कुछ करते हैं, और चीजें होती हैं.”

यह भी पढ़ें- Nishaanchi Box Office Collection Day 5: अनुराग कश्यप की निशानची ने किया कितना कलेक्शन, जानें हिट हुई या फुस्स

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें