Nishaanchi Box Office Collection Day 5: ‘सत्या’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता और लेखक अनुराग कश्यप की लेटेस्ट फिल्म निशानची सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है. क्राइम ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इसको अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं 5वें दिन ये टिकट खिड़की पर हिट हुई या फुस्स.
विशानची ने 5वें दिन कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक निशानची ने 5वें दिन भारत में 1 बजे तक 0.01 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1.04 करोड़ हो गया. क्राइम ड्रामा काफी धीमी गति से टिकट खिड़की पर आगे बढ़ रही है. वहीं इसी के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 धुआंधार कमाई कर रही है.
निशानची का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- Nishaanchi Box Office Collection Day 1: 0.25 करोड़
- Nishaanchi Box Office Collection Day 2: 0.39 करोड़
- Nishaanchi Box Office Collection Day 3: 0.26 करोड़
- Nishaanchi Box Office Collection Day 4: 0.13 करोड़
- Nishaanchi Box Office Collection Day 5: 0.01 करोड़
Nishaanchi Total Collection- 1.04 करोड़
निशानची की क्या है कहानी
निशानची, साल 2006 के कानपुर की बैकग्राउंड पर आधारित है और जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) की कहानी पर आधारित है, जो अपनी दोस्त रिंकू (वेदिका पिंटो) के साथ बैंक डकैती की कोशिश करते हैं. उनकी प्लानिंग में एक नाटकीय मोड़ तब आता है, जब बबलू पुलिस की ओर से पकड़ा जाता है और उसे 10 साल की जेल की सजा हो जाती है. दूसरी ओर, उसका जुड़वां भाई डबलू, रिंकू के साथ समय रहते भागने में कामयाब हो जाता है.

