नीली आंखें... ऋषि कपूर जैसा चेहरा, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने फाइनली रिवील किया बेटी राहा का चेहरा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैंस को आज सबसे प्यारा क्रिसमस गिफ्ट दिया है. कपल ने बेटी राहा की पहली तसवीर शेयर की. क्यूट बेबी को देखकर हर किसी की आंखें बस थम गई. आप भी देखें फोटोज...

महीनों के इंतजार के बाद, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने आखिरकार अपनी बेटी राहा का पूरा चेहरा रिवील कर दिया है. नीली आंखें, क्यूट चेहरे को जिसने भी देखा, सबकी नजरें थम गई.

पैपराजी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में, राहा को पिंक और व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने देखा गया. उन्होंने लाल जूता पहन रखा था. जिसमें स्टारकिड बेहद क्यूट लग रही थी.

राहा को देखकर कुछ फैंस को लगा कि वो रणबीर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर जैसी लग रही हैं और उनकी आंखें राज कपूर से मिलती है.

एक फैन ने लिखा, “हे भगवान, उसकी आंखें, वह कितनी क्यूट लग रही है” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ऋषि कपूर से बहुत समानता है.” एक अन्य ने लिखा, “वह अपने दादा ऋषि कपूर से बहुत मिलती-जुलती है.”

6 नवंबर को राहा के पहले जन्मदिन पर, आलिया भट्ट ने अपनी बच्ची की कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसमें स्टारकिड का हाथ देखा जा सकता था. उसमें उन्होंने लिखा, “हमारा आनंद, हमारा जीवन.. हमारा प्रकाश! ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए यह गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे पेट में लात मार रहे थे.. कहने के लिए कुछ नहीं है, हैप्पी बर्थडे बेबी टाइगर.. हम आपको प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं.”

राहा का जन्म 6 नवंबर, 2022 को हुआ था. आज तक, रणबीर और आलिया ने कभी भी तस्वीरें साझा नहीं कीं और न ही पपराजी को अपनी तस्वीरें क्लिक करने दीं.

आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और उनके पति रणबीर कपूर राहा को मीडिया कीसुर्खियों से क्यों बचा रहे थे. उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहता कि ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छुपा रहा हूं, मुझे उस पर गर्व है. यदि कैमरे अभी चालू नहीं होते, तो मैं स्क्रीन पर उसकी एक विशाल छवि डाल देता. मैं उससे प्यार करता हूं. मुझे हमारे बच्चे पर गर्व है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर दिसंबर में अपनी हालिया रिलीज ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में रहे. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर सफलता रही.
Also Read: Christmas के जश्न में डूबे बॉलीवुड स्टार्स, कियारा से लेकर आलिया भट्ट तक… पति संग रोमांटिक हुई अभिनेत्रियां
आलिया भट्ट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था, जो काफी हिट रही थी.फिलहाल वह ‘जिगरा’ की शूटिंग कर रही हैं.
Also Read: Christmas के जश्न में डूबे बॉलीवुड स्टार्स, कियारा से लेकर आलिया भट्ट तक… पति संग रोमांटिक हुई अभिनेत्रियांप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




