Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म में डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर, भावुक पोस्ट के जरिए दी बधाई

Simar Bhatia Debut In Ikkis
Ikkis: अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अपनी डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगी, जो दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर सिमर को बधाई दी और उनके डेब्यू पर गर्व जताया.
Ikkis: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. उनकी बड़ी फिल्म Ikkis रिलीज के लिए तैयार हैं और इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक संदेश शेयर किया. हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘सितारे’, जिसे अरिजित सिंह ने गाया है, रिलीज हुआ. इस गाने के साथ ही फिल्म की प्रमोशनल यात्रा भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म के कलाकारों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे अपने रोल और फिल्म के बारे में बातें कर रहे हैं.
Ikkis में डेब्यू करेंगी सिमर भाटिया
Ikkis में अगस्त्य नंदा और डेब्यू करने वाली सिमर भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की बहादुरी पर आधारित है. निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनके साहस और बलिदान को दर्शाया गया है.
अक्षय कुमार ने लिखा इमोशनल पोस्ट
सिमर भाटिया, जो अक्षय कुमार की भांजी हैं, और अब बड़े परदे पर आ रही हैं. Akshay ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “तुम्हें छोटे बच्चे के रूप में उठाने से लेकर अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने तक… जीवन सच में पूरा हो गया. सिमर, मैंने तुम्हें देखा है कि तुम कैसे शर्मीली बच्ची से आत्मविश्वासी युवा महिला बनी हो.” उन्होंने आगे कहा, “सफर मुश्किल है, लेकिन तुम्हारे अंदर वही जोश, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प है जो हमारे परिवार में है. हम भाटिया परिवार का नियम सरल है: काम करो, दिल से करो, और फिर ब्रह्मांड का जादू देखो. मैं तुम पर बहुत गर्व महसूस करता हूं. दुनिया अब सिमर भाटिया से मिलेगी… लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा एक सितारा रही हो. जय महादेव.”
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
फिल्म में दिवंगत धर्मेंद्र ने अरुण के पिता की भूमिका निभाई है. इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसके रिलीज से पहले ही फिल्म और उसके कलाकारों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अक्षय कुमार अपनी भांजी सिमर भाटिया के सबसे बड़े प्रशंसक बन चुके हैं और उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी फिल्म के युवा कलाकारों के साथ खड़े हैं और उन्हें सफलता की कामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गजब बेइज्जती है! शाहरुख को शादी में नाचने के लिए बुलाया, फिर लड़की ने की ऐसी जिद; पानी-पानी हो गए एक्टर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




