आर. माधवन ने की ''रॉकस्टार'' रणबीर के काम की तारीफ

गुडगांव : जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में नजर आने वाले आर. माधवन ने रणबीर कपूर के ‘स्वाभाविक अभिनय’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने करियर का निर्माण किया है, उसे देखकर वह रोमांचित हैं. 44 वर्षीय माधवन अपनी आगामी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ से लगभग तीन साल बाद […]
गुडगांव : जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में नजर आने वाले आर. माधवन ने रणबीर कपूर के ‘स्वाभाविक अभिनय’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने करियर का निर्माण किया है, उसे देखकर वह रोमांचित हैं.
44 वर्षीय माधवन अपनी आगामी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ से लगभग तीन साल बाद बडे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह विश्रम जरुरी था क्योंकि वह नए जमाने के हिसाब से अभिनय की नवीन तकनीकों को समझना चाहते थे.
माधवन ने में कहा, ‘ अब फिल्मों के निर्माण और उनके अभिनय में बेहद परिवर्तन आ चुका है. हर कोई अपने समय से आगे है और रणबीर कपूर उनमें से एक हैं. वह अपने अभिनय में बहुत सहज है. उसके जैसा अभिनय बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ रणबीर, रणवीर सिंह आगे बढ रहे हैं और कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा सरीखी अभिनेत्रियां भी अलग तरह की फिल्में कर रही हैं, जो इस बात का प्रमाण भी है कि सिर्फ अच्छा दिखना काफी नहीं, आपको एक असाधारण अभिनेता होना होगा.’ फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा और करण जौहर भी मुख्य भूमिका में हैं.
निर्देशक आनंद एल. राय की ‘तनु वेड्स मनु’ वर्ष 2011 में आई थी और अब इसका दूसरा संस्करण 22 मई को रिलीज होगा. इस फिल्म में माधवन के साथ कंगना फिर एक बार दिखेंगी. कंगना फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




