19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: बिहार में कई ट्रेनों के रूट आज से बदले, गरीब रथ व विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत पूरी लिस्ट देखें

Indian Railways: दानापुर डिवीजन के अंतर्गत क्यूल-लखीसराय-शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर 19 से 21 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. गरीब रथ व विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें आज से रूट बदलकर चलेंगी.

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस डिवीजन के अंतर्गत क्यूल-लखीसराय-शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर 19 से 21 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर कई ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है.

विक्रमशिला समेत इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी को रतनपुर, मुंगेर, बरौनी और मोकामा के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन जमालपुर नहीं आयेगी.

  • 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 से 20 फरवरी तक मोकामा, बरौनी, मुंगेर और रतनपुर के रास्ते भागलपुर जायेगी तथा जमालपुर नहीं आयेगी.

  • 12349 अप गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी 20 फरवरी को जमालपुर नहीं आयेगी और रतनपुर, मुंगेर, बरौनी के रास्ते मोकामा होते हुये डायवर्टेड रूट से चलेगी.

  • 13413 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 20 फरवरी को मालदा टाउन, कटिहार, बरौनी, मोकामा के रास्ते चलेगी और जमालपुर नहीं जायेगी.

Also Read: Indian Railways: बिहार के जमालपुर-किऊल रूट की ये ट्रेनें 21 फरवरी तक कैंसिल, कई ट्रेनें रास्ते से ही लौटेंगी..
फरक्का एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 13483 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 19 फरवरी को मालदा से कटिहार बरौनी के रास्ते मोकामा होते हुये जायेगी और जमालपुर नहीं पहुंचेगी.

  • 13484 डाउन दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस 19 फरवरी को मोकामा, बरौनी, कटिहार के रास्ते मालदा टाउन चली जायेगी.

  • 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 21 फरवरी को जमालपुर नहीं आयेगी और रतनपुर, मुंगेर, बरौनी के रास्ते मोकामा होते हुये चलेगी.

  • 22006 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 20 फरवरी को मोकामा, बरौनी, मुंगेर, रतनपुर के रास्ते भागलपुर चली जायेगी.

 कामाख्या एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 15658 अप कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक कटिहार, बरौनी, मोकामा के डायवर्टेड रूट से चलेगी और जमालपुर नहीं आयेगी.

  • 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक मोकामा, बरौनी, कटिहार के डायवर्टेड रूट से चलेगी.

  • 18185 डाउन टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस 20 फरवरी को जसीडीह, गोड्डा के रास्ते चलेगी और जमालपुर नहीं जायेगी.

  • 18186 अप गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस 21 फरवरी को गोड्डा-जसीडीह के रास्ते चलेगी और जमालपुर नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel