25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC शिक्षक नियुक्ति के प्रश्नपत्र का प्रारूप जारी, छात्रों ने किया आवेदन, जानें कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट

‍Bihar News: बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति के प्रश्नपत्र का प्रारूप जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत दो पेपर में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर प्रश्न पत्र के प्रारूप को अपलोड कर दिया गया है.

‍Bihar News: बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति के प्रश्नपत्र का प्रारूप जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत दो पेपर में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर प्रश्न पत्र के प्रारूप को अपलोड कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम छह बजे तक 6 लाख 55 हजार 658 अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसमें पांच लाख 24 हजार 189 शुल्क जमा कर चुके है. बताया जा रहा है कि उच्च माध्यमिक के पदों के लिए निर्धारित सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए है.

भाषा का पहला पत्र सभी के लिए समान

एक लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. प्राथमिक के एक पद के लिए छह दावेदार हो चुके है. प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों के लिए दो पत्र की परीक्षा ली जाएगी. भाषा का पहला पत्र सभी के लिए समान होगा. यह 100 अंकों का होगा. इसमें अभ्यर्थियों को पास होना पड़ेगा. पहले खंड में अंग्रेजी भाषा से जुड़े 25 सवाल होंगे. दूसरे खंड में हिन्दी, उर्दू और बांग्ला से 75-75 प्रश्न पूछे जाएंगे. पहला खंड सभी के लिए एक निर्धारित किया गया है.

Also Read: बिहार: शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करते धराये हेडमास्टर, लुंगी पहनकर रहे थे डांस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांच विकल्प में से एक का करना होगा चयन

अभ्यर्थियों को पांच विकल्प दिए जाएंगे. इनमें से एक का चयन करना होगा. 120 मिनट का समय दिया जाएगा. कुल 100 सवाल होंगे. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित है. गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे.

एक्सपर्ट ने दिए सवाल के जवाब

बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर लोगों के मन में कई सवाल है. इसे लेकर एक्सपर्ट डॉ अखिलेश कुमार (असिस्टटें प्रोफेसर, पटना सायंस कॉलेज) ने जवाब दिया है. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में अधिक-से-अधिक सही प्रश्नों को हल करने के लिए अपने विषय ज्ञान और कौशल में सुधार करना होगा. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को एक ठोस अध्ययन योजना के साथ तैयारी शुरू करनी चाहिए. एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न और संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम की गहरी समझ होनी चाहिए.

अपनी भाषा का करना होगा चयन

परीक्षा में सफल होने के लिए बीपीएससी टीचर सिलेबस के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित होना महत्वपूर्ण है. भाषा अनुभाग में दो भाग होंगे-भाग 1 और भाग 2. भाग 1 में अंग्रेजी विषय अनिवार्य है. उम्मीदवार भाग 2 में तीन भाषाओं (हिंदी, उर्दू और बंगाली) में से किसी एक को चुन सकते हैं. वहीं, सामान्य अध्ययन में गणित, तर्क क्षमता, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, पर्यावरण और अन्य विषय पाठ्यक्रम के सामान्य अध्ययन खंड में शामिल हैं. आपने जिस भाषा का चुनाव किया है, उसी का एग्जाम देना होगा. कुल 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जायेंगे.

आधिकारीक वेबसाइट पर प्रश्नपत्र का प्रारूप मौजूद

बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर प्रश्न पत्र के प्रारूप को अपलोड किया गया है. छात्र आधिकारीक वेबसाइट पर प्रश्नपत्र का प्रारूप देख सकते है. Bihar Public Service Commission बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट है.

विभाग ने ओएमआर शीट किया था जारी

बिहार शिक्षक बहाली को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तैयारी जारी है. इससे पहले शिक्षक बहाली की परीक्षा का ओएमआर शीट जारी किया गया था. इसे प्रैक्टिस के लिए जारी किया गया था. इससे परीक्षार्थी को काफी फायदा मिलेगा. विभाग ने इसे इसलिए जारी किया है कि परीक्षा में अभ्यर्थी को शीट को भरने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. ओएमआर शीट के जरिए परीक्षा में गतली होने से बचने में मदद मिलेगी. OMR Sheet को https://www.bpsc.bih.nic.in/ से छात्र डाउनलोड कर सकते है.

डेमो ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी उपलब्ध

बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए डेमो ऑनलाइन आवेदन का लिंक मंगलवार 11 जुलाई से गुरुवार 13 जुलाई तक उपलब्ध है. शुक्रवार यानि कल से यह लिंक उपलब्ध नहीं होगा. अभ्यर्थी इस पर जाकर आवेदन फॉर्म भरने का अभ्यास कर सकते हैं. ऐसा करने से छात्रों को 15 जुलाई के बाद आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. 25 से 28 अगस्त तक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बीपीएससी ने प्रश्नपत्र का प्रारूप जारी कर दिया है. वहीं, मेरिट लिस्ट के बारे में भी जानकारी दे दी है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: लोन का 1300 नहीं चुकाने पर सरेआम बेइज्जत करते थे वलूसी गैंग गुंडे, आहात होकर महिला ने की आत्महत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें