ePaper

Bihar Election 2025: राजद ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल की पत्नी चंदा को दिया टिकट, तेजप्रताप की साली पर भी जताया भरोसा

16 Oct, 2025 1:53 pm
विज्ञापन
bihar election 2025 khesari lal yadav wife RJD (1)

Bihar Election 2025: लालू प्रसाद ने बड़ा दांव खेलते हुए परसा से करिश्मा राय और छपरा से खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा को टिकट दिया है. वहीं, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मोकामा से RJD की प्रत्याशी बन सकती हैं. पढे़ं पूरी खबर…

विज्ञापन

Bihar Election 2025: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इस बार टिकट बंटवारे में बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. परसा सीट से उन्होंने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की साली व पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती करिश्मा राय को मैदान में उतारा है, जो पेशे से डेंटिस्ट. करिश्मा राय तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन भी हैं. वहीं, छपरा से राजद ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव को टिकट देकर सबको चौंका दिया है.

सूरजभान सिंह ने दिया लोजपा-आर से इस्तीफा

इधर, बिहार की सियासत में एक और हलचल देखने को मिली. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने बुधवार को पशुपति पारस की पार्टी लोजपा (आर) से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद देर रात उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि उनकी पत्नी वीणा देवी को मोकामा से राजद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इस सीट पर जदयू ने पहले ही बाहुबली अनंत सिंह को मैदान में उतारा है.

दानापुर से चुनाव लड़ने जा रहे रीतलाल यादव

उधर, रीतलाल यादव भी दानापुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वे आज नामांकन के लिए भागलपुर जेल से बाहर आएंगे. कुल मिलाकर, लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से ही यह साफ कर दिया है कि राजद इस बार नए चेहरों और मजबूत सामाजिक समीकरणों पर दांव लगा रहा है.

परिवारवाद के ईर्द-गिर्द घूमती बिहार की राजनीति

बिहार की सियासत में परिवारवाद पर जितनी बार हमला हुआ, उतनी ही गहरी इसकी जड़ें होती गईं. हर चुनाव में “परिवारवाद खत्म करो” की बातें होती हैं, लेकिन टिकट बांटने के वक्त नेता सबसे पहले अपने घरवालों को ही याद करते हैं. इस बार भी वही कहानी दोहराई जा रही है, हर पार्टी में पिता, पुत्र, पत्नी या रिश्तेदार चुनावी मैदान में उतारे जा रहे हैं.

ALSO READ: Bihar Election 2025: आज से सीएम नीतीश करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद! मंत्री विजय चौधरी के नामांकन में रहेंगे मौजूद

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें