ePaper

जज्बे को सलाम! 4 साल से ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे डॉक्टर, व्हीलचेयर से पहुंचे बूथ और किया मतदान

11 Nov, 2025 2:42 pm
विज्ञापन
bihar election 2025 second phase voting bhagalpur

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे फेज में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है. भागलपुर में ऑक्सीजन सपोर्ट पर बीते चार सालों से रह रहे डॉक्टर अरुण कुमार व्हीलचेयर की मदद से बूथ पहुंचे और मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की. पढे़ं पूरी खबर…

विज्ञापन

Bihar Election 2025: आज बिहार के 20 जिलों के 122 सीटों पर दूसरे फेज का मतदान जारी है. दूसरे चरण के मतदान के दौरान भागलपुर से एक अनोखी तस्वीर निकल कर सामने आई है, जहां बीते चार सालों से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रह रहे एक व्यक्ति ऑक्सीजन पाइप लगा कर ही मतदान करने पहुंचा. साथ ही मतदान केंद्र पर लोगों से भी अपील की कि घर से बाहर निकले और लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूर करें. बता दें, संबंधित व्यक्ति पेशे से डॉक्टर हैं. वे बीते चार साल से ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और घर से बाहर नहीं निकलते हैं. लेकिन आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वह वोटिंग सेंटर तक व्हील चेयर के सहारे पहुंचे और वोट किया. व्यक्ति का नाम डॉक्टर अरुण कुमार है. पूरा मामला भागलपुर विधानसभा के बूथ संख्या 109 का है. 

लोगों से की वोट देने की अपील

बूथ सेंटर पर पहुंचे डॉक्टर अरुण ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वोट के अधिकार को मिस मत कीजिए. किसी भी पार्टी को वोट दीजिए, लेकिन जरूर दीजिए. हम भी घर से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन आज घर से बाहर आए और वोट दिया. उन्होंने आगे कहा, “डीएम साहब को हम धन्यवाद देते हैं कि वे हर बूथ पर घूम रहे हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.”

इन 20 जिलों में आज मतदान जारी

  • पश्चिम चंपारण
  • पूर्वी चंपारण
  • शिवहर
  • सीतामढ़ी
  • मधुबनी
  • सुपौल
  • अररिया
  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • कटिहार
  • भागलपुर
  • बांका
  • जमुई
  • नवादा
  • गया
  • जहानाबाद
  • अरवल
  • औरंगाबाद
  • रोहतास
  • कैमूर

ALSO READ: Bihar Election 2025: किशनगंज समेत 4 जिलों में 5 बूथों पर EVM खराब, 70 मिनट देर से शुरू हुई वोटिंग

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें