ePaper

'हम विजन दे रहे, वो नकल कर रहे', NDA पर RJD नेता का तंज, बताया- आज जारी होगा ‘तेजस्वी प्रण पत्र’

28 Oct, 2025 3:51 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025

तेजस्वी यादव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट से BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अपनी कोई योजना नहीं है, जो भी है वो तेजस्वी यादव की नकल है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पास अपनी कोई योजना नहीं है, जो कुछ भी है, वह उनकी योजनाओं की नकल मात्र है.

बीजेपी पर तेजस्वी का तीखा प्रहार

तेजस्वी यादव ने कहा, “बीजेपी तेजस्वी यादव की कॉपी करती है. एक भी योजना उनकी खुद की नहीं है. जितनी भी योजनाएं आई हैं, सब मेरी योजनाओं की नकल हैं. जनता सब देख रही है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति में मौलिकता खत्म हो गई है और अब उनके पास सिर्फ दूसरों के आइडिया चुराने के अलावा कुछ नहीं बचा.

आज जारी होगा ‘तेजस्‍वी प्रण पत्र’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि आज ही आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसे उन्होंने ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ का नाम दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रण पत्र बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों की आवाज़ होगा. इसमें विकास का रोडमैप साफ-साफ बताया जाएगा.’ साथ ही उन्होंने बीजेपी से भी आग्रह किया कि वे भी अपना घोषणा पत्र जारी करें ताकि जनता को पता चले कि बिहार के विकास को लेकर उनका विजन क्या है.

हमारा सीएम घोषित, वो भी साफ करें – तेजस्‍वी

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारी तरफ से सब कुछ स्पष्ट है मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित है, डिप्टी सीएम भी घोषित हैं. लेकिन बीजेपी की तरफ से कुछ भी साफ नहीं है. वे जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं.’

नाकारात्‍मक पॉलिटिक्‍स करती है BJP?

BJP पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हम लोग विजन बता रहे हैं, रोडमैप दे रहे हैं कि बिहार को कैसे नंबर वन बनाएंगे. लेकिन BJP के पास सिर्फ झूठे आरोप और गाली की राजनीति बची है. प्रधानमंत्री की भाषा भी अब जनता को फलदायी नहीं लगती, क्योंकि उसमें सिर्फ नकारात्मकता और भ्रम है.’ तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और युवाओं का उत्साह स्पष्ट संकेत देता है कि इस चुनाव में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ ही राज्य की नई दिशा तय करेगा.

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें