Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पास अपनी कोई योजना नहीं है, जो कुछ भी है, वह उनकी योजनाओं की नकल मात्र है.
बीजेपी पर तेजस्वी का तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव ने कहा, “बीजेपी तेजस्वी यादव की कॉपी करती है. एक भी योजना उनकी खुद की नहीं है. जितनी भी योजनाएं आई हैं, सब मेरी योजनाओं की नकल हैं. जनता सब देख रही है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति में मौलिकता खत्म हो गई है और अब उनके पास सिर्फ दूसरों के आइडिया चुराने के अलावा कुछ नहीं बचा.
आज जारी होगा ‘तेजस्वी प्रण पत्र’
RJD नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि आज ही आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसे उन्होंने ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ का नाम दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रण पत्र बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों की आवाज़ होगा. इसमें विकास का रोडमैप साफ-साफ बताया जाएगा.’ साथ ही उन्होंने बीजेपी से भी आग्रह किया कि वे भी अपना घोषणा पत्र जारी करें ताकि जनता को पता चले कि बिहार के विकास को लेकर उनका विजन क्या है.
हमारा सीएम घोषित, वो भी साफ करें – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारी तरफ से सब कुछ स्पष्ट है मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित है, डिप्टी सीएम भी घोषित हैं. लेकिन बीजेपी की तरफ से कुछ भी साफ नहीं है. वे जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं.’
नाकारात्मक पॉलिटिक्स करती है BJP?
BJP पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हम लोग विजन बता रहे हैं, रोडमैप दे रहे हैं कि बिहार को कैसे नंबर वन बनाएंगे. लेकिन BJP के पास सिर्फ झूठे आरोप और गाली की राजनीति बची है. प्रधानमंत्री की भाषा भी अब जनता को फलदायी नहीं लगती, क्योंकि उसमें सिर्फ नकारात्मकता और भ्रम है.’ तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और युवाओं का उत्साह स्पष्ट संकेत देता है कि इस चुनाव में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ ही राज्य की नई दिशा तय करेगा.

