Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो बिहार के हर ऐसे परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके किसी भी सदस्य के पास फिलहाल सरकारी नौकरी नहीं है.
20 दिनों के अंदर बनाएंगे अधिनियम
तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर इस नीति को अधिनियमित कर देंगे और 20 महीनों के भीतर हर परिवार को सरकारी नौकरी देकर अपना वादा पूरा करेंगे.” उन्होंने इसे “न्याय और अवसर” की नई शुरुआत बताते हुए कहा कि यह कदम बिहार के विकास में ऐतिहासिक साबित होगा.
तेजस्वी ने 2020 की दिलाई याद
तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनावी वादे को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की थी. लेकिन एनडीए सरकार ने उसे मजाक बना दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मैंने कहा था कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, तब मुख्यमंत्री जी ने पूछा था कि पैसा कहां से आएगा, क्या अपने बाप के पास से लाएगा? लेकिन अब जनता पूछ रही है कि दो साल बीत गए, नौकरी कहां है?”
युवा आबादी बिहार की असली ताकत- तेजस्वी
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बिहार की असली ताकत उसकी युवा आबादी है, और अगर युवाओं को रोजगार मिलेगा तो राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर न सिर्फ नौकरी मिलेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए जाएंगे.

