ePaper

महुआ में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच करायेंगे तेज प्रताप, तेजस्वी और लालू पर कह दी ये बड़ी बात

25 Oct, 2025 9:48 pm
विज्ञापन
Tej Pratap Yadav India Pakistan International Cricket Match Bihar Election 2025

तेज प्रताप यादव.

Tej Pratap News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहने पर तेज प्रताप का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने कहा कि जननायक की संज्ञा राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों को दी गयी थी. तेजस्वी यादव अभी अपने पिता लालू प्रासद की छाया से बाहर नहीं निकले हैं. तेज ने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

विज्ञापन

Tej Pratap News: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किये जाने के बाद अपनी पार्टी का गठन करके बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक इंटरनेशनल स्टेडियम बनायेंगे और उसमें भारत-पाकिस्तान का मैच करायेंगे.

तेज प्रताप ने तेजस्वी पर बोला तीखा हमला

इससे पहले, उन्होंने राजद नेता और इंडिया गठबंधन के घोषित सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव अब तक अपने पिता लालू प्रसाद की छाया से बाहर नहीं निकल पाये हैं. तेजस्वी को ‘जननायक’ कहे जाने पर भी उन्होंने आपत्ति जतायी. हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने कहा कि राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के साथ ‘जननायक’ की उपाधि जुड़ी है.

लालू प्रसाद पर टिकी है तेजस्वी की पहचान – तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद भी इस उपाधि के योग्य हैं, लेकिन तेजस्वी की पहचान अभी भी अपने पिता पर टिकी है. जिस दिन वह अपनी अलग पहचान बना लेंगे, मैं (तेज प्रताप) स्वयं उन्हें ‘जननायक’ कहने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा. हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

न पिता की पार्टी में लौटूंगा, न किसी दल में जाऊंगा – तेज

उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम चाहे जो हों, वह न तो अपने पिता की पार्टी में लौटेंगे और न ही किसी अन्य दल में शामिल होंगे. उन्होंने महुआ में अपनी जीत का पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि यहां उनका ‘कोई मुकाबला नहीं’ है. तेज प्रताप ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना को अपनी उपलब्धि बताते हुए इस बार वादा किया कि क्षेत्र में एक ‘अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम’ बनवाया जायेगा. इस स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार का मूड : सबसे बड़ा चुनाव अभियान, 32,000 किमी की यात्रा, 214 विधानसभा में 2 लाख से अधिक लोगों से सीधा संवाद

Tej Pratap के खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी के करीबी मुकेश रौशन

राजद ने महुआ सीट से मौजूदा विधायक एवं तेजस्वी के करीबी माने जाने वाले मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है. हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किये जाने के बाद जनशक्ति जनता दल का गठन कर लिया था. हालांकि, पिछले दिनों उन्होंने राजद को ऑफर दिया था कि वह चाहे, तो उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल से गठबंधन कर सकता है.

इसे भी पढ़ें

राजनीतिक दलों से कितने अलग हैं बिहार के युवाओं के मुद्दे, 2025 में कैसी सरकार चाहते हैं यूथ?

चुनाव जीतने के बाद बदल गयी 17 विधायकों की निष्ठा, 5 साल में बिहार विधानसभा ने पास किये 99 विधेयक

बिहार की धरती पर उम्मीद का सूरज, स्मार्ट खेती से ‘जीरो हंगर, जीरो कार्बन’ का लक्ष्य होगा हासिल

Bihar Election 2025: 6 नवंबर को बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीट पर 1314 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें