Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख अब काफी करीब है और इसको लेकर इन दिनों बिहार में हर तरफ चुनावी सरगर्मी तेज है. राजनीतिक पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी समस्या उत्पन्न हो रही है.
बिहार की जनता महत्वपूर्ण
इसी कड़ी में महा गठबंधन में चल रहे सीट विवाद के बीच कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रविवार को अचानक सुपौल रवाना हो गए. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बात सही है कि कुछ विषय पर मामला फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म सर्वोपरि है. छोटा गठबंधन पार्टी हो या बड़ा गठबंधन महत्वपूर्ण है. बिहार की जनता महत्वपूर्ण है. बिहार महत्वपूर्ण है और इंडिया गठबंधन को जीतना महत्वपूर्ण है.
सीट महत्वपूर्ण नहीं
इसके बाद उन्होंने कहा कि सीट महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन चुनाव विनाश बनाम विकास है. 11 साल का विनाश है. नफरत पीएम नरेंद्र मोदी जी का और एक तरफ विकास और प्रेम राहुल गांधी जी का है. चुनाव राहुल गांधी जी के प्रेम, संघर्ष और ताकत पर होगा. बिहार का चुनाव जनता के लिए होगा.
टेक्निकल हो रही पार्टियां
उन्होंने कहा कि पार्टिया अब टेक्निकल होती जा रही हैं लेकिन उन्हें टेक्निकल बनने की जरूरत नहीं है. ओवैसी के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने पर पप्पू यादव ने कहा कि वह साल में एक बार आते हैं. सीमांचल और कोसी के साथ मेरा खून और सांस जैसा रिश्ता है. सीमांचल हमारी मातृ भूमि है और इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं किसी का मूल्यांकन करने नहीं बैठा हूं. उनका चुनाव लड़ने का अधिकार है और इससे उन्हें कोई रोक भी नहीं सकता.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संजय झा पर बयान
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 14 तारीख को सरकार बनने जा रही है इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि उनको कहिए कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर दे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: पहले चरण की वोटिंग के दौरान इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखिए पूरी लिस्ट

