पटना: आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी, सवेरा कैंसर हॉस्पिटल और रोटरी पटना मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में “सवेरा पिंक कप” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसी क्रिकेट की भूतपूर्व महिला खिलाड़ी शुभ लक्ष्मी शर्मा और पटना सेंट्रल ईस्ट की एस पी (सिटी एसपी) दीक्षा ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज किया.

महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं: सिटी एसपी
इस अवसर पर सिटी एसपी दीक्षा ने कहा कि यह पहल काफी सराहनीय है. महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं. ब्रेस्ट कैंसर का देर से पता चलने के कारण इलाज संभव नहीं हो पाता. शुरुआती चरण में डिटेक्शन हो जाने पर उनका इलाज हो पाएगा. इस तरह के आयोजनों से महिलाएं जागरूक होंगी.
ब्रेस्ट कैंसर के जागरूकता के लिए हुआ मैच का आयोजन
ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस 20- 20 मैच में महिलाओं की दोनों टीम ने जीत के लिए जमकर जोर लगाया. इस दौरान आर एस मेमोरियल स्टार टीम की कप्तान डॉली ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सवेरा वारियर्स की कप्तान शोभना साकेत के नेतृत्व में टीम सधी पारी खेली. देर रात तक रोमांचक मुकाबला चलता रहा और दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सामाजिक संदेश देने का प्रयास: डॉ. वी. पी. सिंह
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक और सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि “खेल के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का यह एक अनोखा प्रयास है. हमारी कोशिश है कि लोग स्तन कैंसर के लक्षणों को समझें, समय पर जांच कराएं और डर को पीछे छोड़कर इलाज की दिशा में कदम बढ़ाएं.” वहीं रोटरी पटना मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक आनंद ने कहा कि “यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक मुहिम है. उन महिलाओं के समर्थन में जिन्होंने हिम्मत और उम्मीद से कैंसर से जंग लड़ी है.” इस आयोजन में शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, डॉक्टर्स और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.

