21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: “वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं”, बिहार आने से पहले PM मोदी का विपक्ष पर निशाना

Bihar Election 2025 बिहार के चुनावी रण में उतरने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर राजद पर जोरदार हमला बोला है. गुरुवार को बिहार के NDA कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष ने अपने फायदे के लिए बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद कर दिया.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को बिहार के NDA के युवा कार्यकर्ताओं से बात किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से   ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार’ नारे को घर घर तक पहुंचाने के लिए कहा. युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके गठबंधन को ठगबंधन बताया और बिहार में एक बार फीर से NDA की सरकार बनवाने का आह्वान किया. 

 वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं: PM मोदी 

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है. वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं. लठबंधन वालों के लिए अपना स्वार्थ ही सबसे बड़ा है. इन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है. दशकों तक देश और बिहार के नौजवान नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे, लेकिन इन लोगों ने आपको नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ को ही प्राथमिकता दी. माओवादी आतंक से मदद लेकर ये लोग चुनाव भी जीतते रहे.

विपक्ष ने बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया  

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार को तबाह करने में नक्सलवाद-माओवादी आतंक ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. ये माओवादी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ भी खोलने नहीं देते थे और बने बनाए संस्थान को बम से तोड़ देते थे. ये उद्योगों को घुसने नहीं देते थे, इसलिए इनके राज में विकास पूरी तरह चौपट हो गया था. मैं मानता हूं कि इन्होंने बिहार की दो पीढ़ियों के भविष्य बर्बाद किए हैं. मैं मानता हूं कि पूरे हिंदुस्तान में वोट की ताकत की सबसे ज्यादा समझ मेरे बिहार के भाई-बहनों को है, इसलिए जंगलराज को एक बार हटाने के बाद आज वो किसी भी हालत में जंगलराज को वापस नहीं आने देना चाहते.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के विकास के लिए दिल्ली और पटना में NDA जरूरी: PM 

अपनी बात को खत्म करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार देश से कंधे से कंधा मिलाकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र लगातार काम हो रहा है. कहीं नए अस्पताल बन रहे हैं, कहीं बेहतर स्कूल बनाए जा  रहे हैं, तो कहीं नए रेलवे मार्ग बनाकर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश और बिहार दोनों में एक स्थिर सरकार का होना है. जब स्थिरता होती है, तो विकास की गति भी तेज होती है.

इसे भी पढ़ें: “जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो” शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर छलका चंदा बाबू के बेटे का दर्द 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel