Bihar RJD Ticket: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद के सीट और प्रत्याशी का चयन पार्टी के चीफ लालू यादव ही करेंगे. शुक्रवार को पटना में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राजद संसदीय दल की बैठक में लालू यादव को आगामी चुनाव में पार्टी का चिह्न बांटने के लिए चुना गया. बैठक के बाद लालू यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी और प्रदेश में तेजस्वी सरकार बनेगी.
दोनों संसदीय दल की हुई बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर बैठकों का दौर चला. पहले प्रदेश संसदीय दल फिर केंद्रीय संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए. पार्टी के राज्य संसदीय दल ने लालू यादव को सीट और कैंडिडेट चयन के लिए ऑथराइज्ड करने का प्रस्ताव दिया. फिर इस प्रस्ताव को केंद्रीय संसदीय दल से भी पारित कराया गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
RJD करेगी उम्मीदवारों का ऐलान
बिहार चुनाव को लेकर राजद शुक्रवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक इस बार सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. राजद इस बार भी बड़े भाई की भूमिका में होगी. लालू यादव की पार्टी सबसे अधिक 130 सीट, कांग्रेस 55 से 60 सीट, मुकेश सहनी की VIP 25 सीट और सीपीआई वामदल 30 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
पशुपति पारस की पार्टी के लिए राजद और कांग्रेस रास्ता बनाएगी. ऐसे में इस पार्टी को 4 से 5 सीट मिलने की बात कही जा रही है. ये सीट राजद और कांग्रेस से कोटे से दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह, टिकट मिलने पर हुआ बड़ा खुलासा

