10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव आयोग से मिले 11 दलों के प्रतिनिधि, बोले- मतदाता पुनरीक्षण के फैसले पर फिर से विचार करे आयोग

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 11 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) को स्थगित करने की मांग की। उन्होंने इसे जल्दबाज़ी और अनुचित बताया। आयोग ने अनधिकृत व्यक्तियों की बैठकों के अनुरोध को अस्वीकार करने का निर्णय लिया।

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले 11 दलों के प्रतिनिधियों ने बुधवार की देर शाम चुनाव आयोग से मुलाकात कर मतदाता पुनरीक्षण संबंधी फैसले पर फिर से विचार करने की मांग रखी. इस मुलाकात में कांग्रेस,राजद, भाकपा माले, सीपीआइ और सीपीएम समेत 11 विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. चुनाव आयोग से करीब तीन घंटे की गहन विमर्श के बाद बाहर आये. 

मुलाकात के दौरान भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेशराम, सीपीआइ के डी राजा, राजद के मनोज कुमार झा एवं अन्य शामिल हुए. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग द्वारा मुलाकात के संदर्भ में जारी नये प्रावधान की भी आलोचना की. कहा कि हमारे कई बड़े नेता बाहर ही छूट गये,उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.

मनोज झा ने क्या कहा ? 

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “हम सबने बिहार की चिंता उनके सामने रखी है. मैंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पत्र उन्हें सौंपा है. ये लोगों को बेदखल करने की साजिश है. अगर किसी भी कवायद का उद्देश्य समावेशन के बजाय बहिष्करण है, तो हम क्या कह सकते हैं. जब हमने पूछा कि जो कवायद (विशेष गहन पुनरीक्षण) 22 सालों में नहीं हुई, वो अब क्यों हो रही है, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था ? पात्रता साबित करने के लिए जो दस्तावेज जरूरी हैं, वो ज्यादातर लोगों के पास नहीं हैं.”

सीपीआई सांसद ने क्या कहा ? 

CPI सांसद डी. राजा ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद कहा, “हम बिहार चुनाव कराने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करने के लिए वहां गए थे, क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा एक स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) शुरू किया गया है. हमने चुनाव आयोग से S.I.R को स्थगित करने का अनुरोध किया क्योंकि बिहार में बाढ़, भारी बारिश की आशंका है. ऐसे में कम समय में ऐसा नहीं किया जा सकता है, इसलिए S.I.R को स्थगित किया जाना चाहिए लेकिन चुनाव आयोग हमारे अनुरोधों से सहमत नहीं नज़र आया.”

कांग्रेस नेता ने क्या कहा ? 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमारे 11 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से तीन घंटे मुलाकात की. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में 11 दलों के 20 लोग शामिल हुए. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पहला मुद्दा यह उठाया कि 2003 से अब तक 22 साल हो गये, बिहार में चार से पांच चुनाव हो चुके हैं. क्या वे सारे चुनाव गलत थे, क्या वे नियमों के मुताबिक नहीं थे? 

अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा सवाल 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दूसरा, अगर आपको चुनाव आयोग को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन करना ही था तो अचानक जून के आखिर में इसकी घोषणा क्यों की गयी? सिंघवी ने कहा कि जब 2003 में चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण का कार्य यह किया था तो एक साल बाद लोकसभा चुनाव और दो साल बाद बिहार विधानसभा चुनाव हुए. लेकिन, इस बार आयोग के समक्ष विधानसभा चुनाव के लिए एक से डेढ़ महीने का समय बाकी है. इतना कम समय इतने बड़े काम के लिए सही नहीं है. यह लेवल प्लेइंग फील्ड का उल्लंघन है. इन सब पर विचार करना जरूरी है.

आयोग चुनाव के बाद कर सकता था पुनिरीक्षण 

सिंघवी ने संवाददाताओं से आयोग के साथ रखी गयी बातों का जिक्र करते कहा कि आयोग को यदि यह करना ही था तो विधानसभा चनुाव के बाद इसे किया जाना था. पोने आठ करोड़ मतदाता की पहचान एक महीने में करना संभव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के दस्तावेज में आधार को नहीं माना गया है. बर्थ सर्टिफिकेट माता-पिता की मांग की गयी है. 2003 के बाद से जो सूची में दर्ज हुआ, उनका नाम वंचित हो जायेगा. कहा कि इस साल जनवरी महीने तक यह निर्णय नहीं था. अप्रैल,मई में कई सारे घोषणाएं चुनाव आयोग ने की, लेकिन जून में अचानक पुनरीक्षण की बात कही है. 

Also Read: RJD ने किया बड़ा दावा, पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण देंगे तेजस्वी

चुनाव आयोग ने बताया अनधिकृत

इधर, आयोग ने विभिन्न दलों की ओर से अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा बार-बार और अलग-अलग बैठक के अनुरोध किए जाने के बीच बुधवार को फैसला किया कि वह केवल राजनीतिक दलों के प्रमुखों से इस तरह के संवाद का संज्ञान लेगा. अधिकारियों के मुताबिक राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले कई व्यक्ति बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा के लिए आयोग से समय मांग रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि अब से चुनाव प्राधिकरण ‘‘अनधिकृत व्यक्तियों’’ के ऐसे अनुरोधों को खारिज कर देगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel