21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Voting: केंद्रीय मंत्री ने बताया बंपर वोटिंग का राज, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के इन कामों का किया जिक्र

Bihar Voting: बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में जमकर वोटिंग की. ECI के डेटा के मुताबिक फर्स्ट फेज में 64.69% वोटिंग हुई. वोटिंग इतनी ज्यादा क्यों हुई इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान आया है. उन्होंने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं.

Bihar Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 3 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने 45 हजार से ज्यादा वोटिंग सेंटर्स पर अपने अधिकार का प्रयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल के मुताबिक इस चुनाव में पिछली बार की तुलना में वोटिंग प्रक्रिया आसान रही और टेक्निकल फाल्ट की शिकायतें भी कम आईं. उन्होंने बताया कि मतदान में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है. सभी दल के नेता वोटिंग में हुई बढ़ोतरी के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने का मानना है कि कि बिहार में मत प्रतिशत में सुधार होने की वजह पीएम मोदी और सीएम नीतीश हैं.

क्या बोले अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में हुई बंपर वोटिंग के सवाल पर कहा, “अच्‍छा मतदान होने का कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए बड़ा पैकेज दिया था। नीतीश कुमार जो 20 वर्षों से वहां के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने विकास के लिए बहुत अच्छे कदम उठाए हैं. बिहार में विकास हो रहा है इसीलिए लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है. इसका फायदा NDA को होगा, हमें विश्वास है कि नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

फर्स्ट फेज में बिहार के किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

जिला 2020 चुनाव 2025 चुनावअंतर
भोजपुर 53.4% 58.9% +5.5%
बेगूसराय 61.7% 69.5% +7.8%
बक्सर 56.1% 61.8% +5.7%
गोपालगंज 57.3%66.5% +9.2%
दरभंगा 57.7% 63.3%+5.6%
खगड़िया 61.2%67.6% +6.4%
लखीसराय 55.3% 65.0%+9.7%
मधेपुरा 64.1% 69.0% +4.9%
मुंगेर 51.1% 63.2% +12.1%
मुजफ्फरपुर 63.0% 71.4% +8.4%
नालंदा 54.0% 59.3% +5.3%
पटना 51.9% 58.4% +6.5%
सहरसा 60.4% 69.1% +8.7%
समस्तीपुर 61.2% 71.2% +10.0%
सारण 56.1% 63.6% +7.5%
शेखपुरा 56.4% 61.7% +5.3%
सीवान 56.1% 60.5% +4.4%
वैशाली 62.7% 67.6% +4.9%

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- वोट चोरी दिखी तो चुनाव आयोग जाएं, जनता को न करें गुमराह

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel