21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- वोट चोरी दिखी तो चुनाव आयोग जाएं, जनता को न करें गुमराह

Bihar Election 2025: रोहतास में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को यह लगता है कि वोटों की चोरी हुई है, तो वे इसकी शिकायत लिखित रूप में क्यों नहीं करते?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में बिहार के रोहतास आये राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर राहुल गांधी को लगता है कि बिहार के लोगों की वोट की चोरी हुई है तो वे चुनाव आयोग में लिखित शिकायत क्यों नहीं करते? उनके पास मुद्दों की कमी है, वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वर्तमान में, वह सामाजिक न्याय के पुरोधा बनते हैं और कहते हैं कि हर जाति को उसका अधिकार मिलना चाहिए.

नेता विपक्ष बनने पर उठाये सवाल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, “समाज में सभी को अपना अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि अगर वह नेता बनना चाहते हैं, तो त्याग भी करना पड़ेगा. आप कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. जब विपक्ष का नेता बनने की बात आई, तो आपको कोई पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, आदिवासी, मुस्लिम नहीं दिखा, आप खुद विपक्ष के नेता बन गए और सामाजिक न्याय पुरोधा बनते हैं.”

प्रशांत किशोर बोले- बिहार में वोट चोरी मुद्दा ही नहीं

जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, “बिहार में वोट चोरी का मुद्दा न कभी था, न है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर भाजपा से लड़ रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव हैं. बिहार की जनता जानना चाहती है कि उन्हें बेहतर शिक्षा और रोज़गार कब मिलेगा और राज्य की दुर्दशा कब सुधरेगी. इसका वोट चोरी से क्या लेना-देना? अगर दिल्ली में वोट चोरी का मुद्दा है, तो चुनाव आयोग को घेरिए, सुप्रीम कोर्ट जाइए. इसके लिए बिहार चुनाव को क्यों हाईजैक कर रहे हैं?”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हार की भूमिका तैयार कर रहे हैं राहुल गांधी- एकनाथ शिंदे

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “नोट चोरी वाले क्या वोट चोरी की बात करेंगे. वोट चोरी हुए हैं तो भी कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आई है, राहुल गांधी वहां वोट चोरी के आरोप क्यों नहीं लगा रहे हैं? हरियाणा में भी 1.5 साल चुनाव बीत जाने के बाद उन्हें वोट चोरी की याद आ रही है. उनको पता चल चुका है कि महागठबंधन बिहार में हारने वाले हैं इसलिए वे इसकी भूमिका तैयार कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में BJP को वोट देना पड़ा भारी, RJD समर्थकों ने दलित परिवार पर किया हमला

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel