21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्ष से दुश्मन की तरह हो रहा व्यवहार, चुनाव आयोग पर बरसे मुकेश सहनी

Voter Adhikar Yatra: मुकेश सहनी ने कहा कि देश को चलाने के लिए सरकार और विपक्ष दोनों की जरूरत है. चुनाव आयोग को साफ-सुथरा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन चुनाव आयोग विपक्ष को अपना दुश्मन मानकर काम कर रहा है.

Voter Adhikar Yatra: सासाराम. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज वोटर अधिकार यात्रा शुरू होने के पहले सासाराम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि हमें इस देश में लोकतंत्र बहाल करना है न कि यहां राजतंत्र बनाना है. आज जिस तरीके से वोट की चोरी करके सरकार बनाई जा रही है, यह पूरे देश को पता है. बाबा साहेब ने हमें वोट का अधिकार दिया है. आज हमारे पास वोट है, तभी देश में बदलाव हुआ है. वोट नहीं होता तो बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव नहीं बनते.

सरकार और विपक्ष दोनों की जरूरत

उन्होंने कहा कि अगर आज वोट का अधिकार नहीं होता, तो मल्लाह का बेटा बिहार में मंत्री नहीं बनता. उन्होंने लोगों से वोट की रक्षा की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. देश को चलाने के लिए सरकार और विपक्ष दोनों की जरूरत है. चुनाव आयोग को साफ-सुथरा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन चुनाव आयोग विपक्ष को अपना दुश्मन मानकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, जबकि आज छुट्टी का दिन है. वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बदलाव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. आने वाले समय में हम सभी के लिए काम करेंगे.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel