Voter Adhikar Yatra: सासाराम. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज वोटर अधिकार यात्रा शुरू होने के पहले सासाराम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि हमें इस देश में लोकतंत्र बहाल करना है न कि यहां राजतंत्र बनाना है. आज जिस तरीके से वोट की चोरी करके सरकार बनाई जा रही है, यह पूरे देश को पता है. बाबा साहेब ने हमें वोट का अधिकार दिया है. आज हमारे पास वोट है, तभी देश में बदलाव हुआ है. वोट नहीं होता तो बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव नहीं बनते.
सरकार और विपक्ष दोनों की जरूरत
उन्होंने कहा कि अगर आज वोट का अधिकार नहीं होता, तो मल्लाह का बेटा बिहार में मंत्री नहीं बनता. उन्होंने लोगों से वोट की रक्षा की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. देश को चलाने के लिए सरकार और विपक्ष दोनों की जरूरत है. चुनाव आयोग को साफ-सुथरा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन चुनाव आयोग विपक्ष को अपना दुश्मन मानकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, जबकि आज छुट्टी का दिन है. वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बदलाव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. आने वाले समय में हम सभी के लिए काम करेंगे.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

