Voter Adhikar Yatra: सासाराम. बिहार में चुनाव आयोग के एसआईआर अभियान के विरोध में सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा का आगाज हुआ. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहार में खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है और चबा दिया जाता है. बिहारियों को कमजोर समझने की भूल न करें. बिहारी गरीब हैं, लेकिन गांव-देहात का बच्चा तीखी मिर्ची का काम करता है. बिहार में बेइमानी नहीं होने देंगे.
भाजपा का काम कर रहा चुनाव आयोग
उन्होंने कहा कि संविधान नेहर व्यक्ति को एक वोट देने का अधिकार दिया, लेकिन भाजपा का काम अब चुनाव आयोग कर रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग पीएम मोदी के इशारे पर बेईमानी कर रहा है. वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है. कई जीवित लोगों का नाम काट दिया गया है. उन्हें मृत बता दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट में राघोपुर के ऐसे लोगों को पेश किया गया है. वोट की चोरी नहीं डकैती हो रही है, लेकिन बिहार से लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा. मतदाता सूची से नाम हटने पर पेंशन, राशन से नाम काटा जाएगा. यह बड़ी साजिश है. अपने-अपने वोटों की हिफाजत करनी है.
नई सरकार बनानी है
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद डॉक्टरों के मना करने पर भी आपका वोट बचाने की खातिर आए हैं. हम जो कह रहे हैं, वो नकलची सरकार घोषणा कर रही है. महागठबंधन सरकार अपने वादों को पूरा करेगी, कारखाना लगेंगे. माई-बहिन योजना लागू कर हर माता-बहनों को 2500 हजार देंगे, सीएम अचेत अवस्था में हैं. बिहार ने सीएम-पीएम को देख लिया है, दोनों ने बिहारियों को ठगा है, 11 वर्षों में चीनी मिल चालू नहीं हुआ. इस खटारा सरकार को बदलना है. लॉ एंडएं ऑर्डर का बुरा हाल है. अपराधी सरकार चला रहे हैं. वोट की डकैती करने वालों को सबक सिखाना है, नई सरकार बनानी है.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

